जयपुर.राजधानी के सर्राफा बाजार में लगातार सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले 1 महीने की बात की जाए तो इन दोनों ही धातुओं के दाम कभी भी स्थिरता देखने को नहीं मिले और सोना तो अपने उच्चतम शिखर तक पहुंच गया था.
ऐसे में एक बार फिर राजधानी में सोने के दामों में कमी देखने को मिली है. सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने में 100 रुपये की कमी देखने को मिली है. बता दे कि बीते दिन राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 38500 रुपये थी. वहीं शुक्रवार को 100 रुपये की कमी के साथ सोना 38400 रुपये हो गई.
सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये लुढ़का पढ़ें- अजमेर में SP ने चलाया बैंकों की सुरक्षा को लेकर अभियान, कई कमियां आई सामने
वहीं चांदी की बात करें तो चांदी के दामों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है. चांदी में शुक्रवार को 350 रपए की तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद राजधानी में चांदी की कीमत 47250 रुपये हो गई है.
सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आ रही तेजी की वजह से इन दोनों धातु में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है. जो कि आने वाले कुछ और समय तक जारी रहेगा. ऐसे में कारोबारियों ने कहा कि इन दोनों धातुओं में लगातार तेजी की वजह से आम जन की जेब पर भी काफी नुकसान हो रहा है और बाजार में दोनों ही धातुओं की बिक्री में कमी भी देखने को मिल रही है.