राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोने और चांदी के दाम में गिरावट, सोना 100 और चांदी 300 रुपए हुई सस्ती - 300 drop in silver

राजधानी के सराफा बाजार में शनिवार को सोने और चांदी के दाम जारी किए गए. जिसके तहत दोनों ही धातुओं में गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि सोने के दाम में 100 रुपए तो चांदी के दाम में 300 रुपए की कमी दर्ज की गई है.

सोने और चांदी के दाम में गिरावट, Gold and silver prices fall

By

Published : Nov 24, 2019, 2:52 AM IST

जयपुर. सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. त्योहारी सीजन से पहले भी इन दोनों ही धातुओं के दामों में स्थिरता देखने को नहीं मिली थी. जिसके बाद अब शादियों के सीजन में भी इन धातुओं में स्थिरता बहुत कम देखने को मिल रही है.

सोने और चांदी के दाम में गिरावट

ऐसे में राजधानी जयपुर के सराफा बाजार ने शनिवार को एक बार फिर सोने और चांदी के दाम जारी किए. जिसमें सोने की कीमत की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में सोने की कीमत में 100 रुपए की कमी रही. जिसके साथ सोने की कीमत शनिवार को 39 हजार चार सौ रुपए रही.

पढ़ें-सोने और चांदी के दाम में फिर देखने को मिली बढ़ोतरी...सोना 200 रुपए तो चांदी 700 रुपए हुई महंगी

वहीं, चांदी की बात की जाए तो चांदी के दाम में भी 300 रुपए की कमी देखने को मिली. बता दें कि बीते दिन राजधानी में चांदी की कीमत 46 हजार 200 थी. जिसके बाद शनिवार को तीन सौ की कमी के साथ यह 45 हजार 900 हो गई.

साथ ही अगर 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो 22 कैरेट गोल्ड में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शनिवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 35,700 रुपए है. वहींं, बीते दिन 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 35800 रुपए थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details