जयपुर. सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इन दोनों ही धातु के दामों में स्थिरता बहुत कम ही रहती है. ऐसे में राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में मंगलवार को एक बार फिर सोने और चांदी के दाम जारी किए गए. जिसमें सोने की कीमत में 200 रुपए की तेजी देखने को मिली तो वहीं चांदी की कीमत में 700 रुपए की तेजी आई है.
बता दें कि बीते दिन राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 39 हजार 300 रुपए थी तो वहीं मंगलवार को हुई बढ़ोतरी के बाद सोने की कीमत में 200 रुपए की तेजी आई और उसके साथ ही सोने की कीमत 39 हजार 500 रुपए हो गई. चांदी की बात की जाए तो बीते दिन राजधानी में चांदी की कीमत 45 हजार 700 रुपए थी. ऐसे में आज चांदी की कीमत में 700 रुपए की तेजी आई और चांदी की कीमत 46 हजार 400 रुपए हो गई.
पढ़ें- जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए सस्ता और चांदी 200 रुपए महंगी
वहीं 22 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो 22 कैरेट गोल्ड में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके बाद मंगलवार 22 कैरेट गोल्ड कीमत 38 हजार 200 रुपए है. सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि त्यौहारी सीजन के बाद अब शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोने और चांदी की बिक्री में भी तेजी देखने को मिल रही है.