जयपुर. शहर में ट्रैफिक लाइट मुक्त चौराहों के 7 प्रोजेक्ट में से 4 प्रोजेक्ट्स की फीजिबिलिटी रिपोर्ट पर यूडीएच मंत्री ने मुहर लगाई है. मंत्री ने डीपीआर बनाकर जल्द टेंडर जारी करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि समय पर काम शुरू हो सके. इसके साथ ही सोडाला एलिवेटेड रोड के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त से रेलवे क्षेत्राधिकार में कार्य करने की अनुमति प्राप्त हुई है. वहीं यूडीएच मंत्री ने डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय को करीब एक लाख वर्ग मीटर भूमि का निशुल्क आवंटन किया.
अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय को एक लाख वर्ग मीटर भूमि आवंटित यूडीएच मंत्री के ट्रैफिक लाइट मुख्य चौराहों वाला जयपुर शहर का विजन जल्द मूर्त रुप अब लेगा. इसे लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जेडीसी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें कंसलटेंट अनूप भरतरिया द्वारा तैयार की गई चार प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर मोहर लगाई गई. जवाहर सर्किल पर एयरपोर्ट रोड जंक्शन पर सफेद संगमरमर के झरोखेदार मेहराब बनाए जाएंगे.
जयपुर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए ये आकर्षण का केंद्र भी होगा. साथ ही अद्भुत सेल्फी प्वाइंट भी बनेगा. इसके साथ ही B2 बाईपास चौराहे पर जवाहर सर्किल से मानसरोवर की ओर अंडरपास और टोंक रोड पर आश्रम मार्ग और तारों की कूट मार्ग पर एलिवेटेड लूप का निर्माण किया जाएगा. यहां पर मॉन्यूमेंट भी बनाया जाएगा. इसके अलावा लक्ष्मी मंदिर चौराहे पर प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों की 15 से 20 फीट ऊंचे स्टेच्यू स्थापित किए जाएंगे. मुख्य टोंक रोड गांधीनगर मोड़ से नेहरू बालोद्यान पर अंडरपास और नेहरू बालोद्यान पर एलिवेटेड लूप का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:महाराणा प्रताप विवाद: करणी सेना के प्रदर्शन पर बोले पूनिया, कहा- कटारिया की क्षमा याचना के बाद मामले का पटाक्षेप हो चुका है
सोडाला एलिवेटेड रोड दिल्ली रेलवे लाइन और मुंबई रेलवे लाइन को पार करती है. यहां रेलवे क्षेत्राधिकार में 36-36 मीटर लंबे 3 स्पून लॉन्च किए जाने हैं ऐसे में रेलवे क्षेत्र में कार्य करने के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त से अनुमति भी प्राप्त हुई. उधर, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने डॉ भीमराव अंबेडकर विधी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक उपयोग के लिए सांगानेर तहसील के ग्राम दहमीकलां में सृजित संस्थानिक योजना में 1 लाख 486 वर्ग मीटर भूमि का निशुल्क आवंटन किया जिसका आवंटन पत्र भी जारी कर दिया गया है.