राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाराणसी की जनता ने मोदी को कंधे पर उठा लिया, इसलिए डर गईं प्रियंका गांधी : सुमन शर्मा

राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने जयपुर में उस स्थान पर पूजा की जहां मोदी की सभा होगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा

By

Published : Apr 26, 2019, 10:22 PM IST

जयपुर.लोकसभा चुनाव 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बचाने के लिए हो रहा है. यह कहना है राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा का. शुक्रवार को शिप्रा पथ मैदान पहुंची शर्मा ने मोदी की सभा के लिए भूमि पूजन किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव असाधारण चुनाव है.

राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बोला हमला

शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 में जनता मोदी को देखना चाहती थी की वे प्रधानमंत्री बनने पर क्या करेंगे, उन्होंने वो करके दिखाया. इस बार का चुनाव मोदी को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा की वाराणसी से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ने से पीछे हटना यह साबित करता है की चुनाव लड़ने से पहले ही कांग्रेस ने यहां से हार मान ली है. यह पहला परिणाम है जो वोट डालने से पहले ही आ गया.

सुमन शर्मा ने कहा कि पूरा विपक्ष चाहे वह दक्षिणपंथी हो, पश्चिमपंथी हो या वामपंथी हो. सब मोदी जी को भगाने के लिए एकजुट हो रहे हैं. लेकिन जनता ने भी संकल्प लिया है कि इस बार मोदी को बचाना है और यह चुनाव देश के स्वाभिमान के लिए लड़ा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि वाराणसी में अद्भुत नजारा देखने को मिला. मोदी के रोड शो में कहां-कहां से लोग आए. प्रियंका गांधी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रियंका यहां से चुनाव लड़ने की सोच रही थीं. उन्होंने कहा था कि यदि भाई कहेगा तो वे वहां से जरूर चुनाव लड़ेगी. लेकिन उनके भाई राहुल गांधी ने भी सरेंडर कर दिया. वाराणसी से एक ऐसे शख्स को उतारा गया है, जिसकी जमानत जब्त हो गई थी. आज कांग्रेस की हालत बहुत खराब है और जिस राज्य में पानी की कमी है, किसान रो रहा है, बिजली मिल नहीं रही है. वहां थोथी घोषणाएं करके राहुल गांधी जा रहे हैं. ये कमाल के राहुल गांधी हैं.

चौकीदार...बोलते-बोलते रुक गईं
सुमन शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी थोथी घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे जुमला 'चौकीदार..' बोलते हैं और यह बोलते बोलते सुमन शर्मा रुक गईं. उन्होंने कहा कि इस बात के लिए सुप्रीम कोर्ट भी उनको फटकार लगा चुकी है. उन्होंने कहा कि वे यह जुमला पूरा नहीं बोल सकतीं.

नाना, पिता और दादी जी ने भी बोला झूठ
सुमन शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी लगाता झूठ बोलते जा रहे हैं. उनके नाना जी, पिताजी से लेकर दादीजी ने भी झूठ बोले हैं. आने वाले चुनाव में जनता उनको जरूर सबक सिखाएगी.

प्रियंका पर चुटकी, पहला परिणाम है जहां कांग्रेस ने हार मान ली
प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने पर सुमन शर्मा ने कि प्रियंका गांधी हो, राहुल गांधी हो या सोनिया गांधी हो, वे देश की सच्चाई नहीं देखना चाहते. इन लोगों ने चश्मा चढ़ा रखा है, जिस तरह से वाराणसी में मोदी को पिछली बार लोगों ने हथेलियों पर रखा था. इस बार कंधे पर चढ़ा लिया. यह देखकर कांग्रेस ने पहले ही यहां से हार मान ली है. इसलिए प्रियंका को पीछे हटना पड़ा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन कांग्रेस के लिए दो सीट छोड़कर पहले ही उन्हें आईना दिखा दिया यह बहुत शर्म की बात है. सपा और बसपा ने उनकी औकात दिखा दी और देश आने वाले दिनों में उनको उनकी औकात दिखा देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details