जयपुर.हनुमानगढ़ जिले के एक स्कूल में छात्राओं से व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट करने वाला प्रिंसिपल हो या फिर बीकानेर में छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक, उन सभी पर विभाग ने कार्रवाई तो की, लेकिन अब इस समस्या के परमानेंट तोड़ के लिए स्कूलों में गुड एंड बैड टच का पाठ पढ़ाया जा रहा है. पहले बीते 26 अगस्त को 65 हजार स्कूलों में एक साथ असुरक्षित स्पर्श को लेकर सेशन लिया गया, जिसका वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था. वहीं, शनिवार को रेपिटेशन थ्योरी को फॉलो करते हुए सेशन का आयोजन किया गया. इस बार प्राइवेट स्कूलों को भी इसमें शामिल किया गया.
सुरक्षित स्कूल, सुरक्षित राजस्थान कार्यक्रम के तहत राजस्थान के सभी स्कूलों में गुड एंड बैड टच को लेकर अवेयरनेस मुहिम शुरू की गई. इसके लिए पहले अवेयरनेस मटेरियल के साथ टीचर्स को ट्रेंड किया गया और फिर 26 अगस्त को स्कूलों में एक साथ सेशन आयोजित किया गया था. वहीं, शनिवार को फर्स्ट रेपिटेशन सेशन आयोजित हुआ. इस संबंध में शिक्षा सचिव नवीन जैन ने बताया कि अवेयरनेस का पहला चरण वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ था. इसी क्रम में प्राइवेट स्कूलों से भी आह्वान किया गया था कि वो भी इस तरह के सेशन आयोजित कराएं. इसी कड़ी में शनिवार को सभी स्कूलों में फर्स्ट रिवीजन सेशन का आयोजन किया गया.