राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहादुरी दिखाते हुए लूट की वारदात रोकी, डीजीपी ने किया पिता-पुत्र को सम्मानित

राजधानी जयपुर के जौहरी बाजार में लूट के इरादे से हथियार लेकर घुसे बदमाशों को दबोचने वाले पिता-पुत्र को आज पुलिस मुख्यालय में डीजीपी उमेश मिश्रा ने सम्मानित किया. डीजीपी ने कहा कि इनकी समझदारी और बहादुरी से दूसरे लोगों को भी सीख मिलेगी.

Father son fought with miscreant, DGP praised both for their bravery
बहादुरी दिखाते हुए लूट की वारदात रोकी, डीजीपी ने किया पिता-पुत्र को सम्मानित

By

Published : Jul 3, 2023, 9:33 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के जौहरी बाजार में 29 जून की रात को अपने ज्वैलरी शोरूम में लूट के इरादे से हथियार लेकर घुसे बदमाश को बहादुरी दिखाते हुए दबोचने वाले पिता-पुत्र को आज पुलिस मुख्यालय में डीजीपी उमेश मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

उन्होंने कहा कि जिस सूझबूझ, बहादुरी और समझदारी से सक्षम खंडाका और महेश खंडाका ने हथियारबंद बदमाश को दबोचकर वारदात को नाकाम किया. उनकी यह बहादुरी दूसरे लोगों को भी प्रेरणा देगी. बता दें कि जौहरी बाजार स्थित खंडाका ओम ज्वैलर्स में 29 जून को उत्तर प्रदेश निवासी बदमाश योगेश बघेल नाम का बदमाश हथियार लेकर घुस गया था. सक्षम जैन ने बहादुरी दिखाते हुए उसे गिरा दिया. इस दौरान उसने फायर भी किया लेकिन सक्षम जैन और उसके पिता महेश जैन ने बहादुरी दिखाते हुए अपने कर्मचारियों की मदद से उसे दबोच लिया. इस बीच दुकान के बाहर खड़ा उसका साथी भाग खड़ा हुआ था. बदमाश योगेश को बाद में माणक चौक थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ें:जानिए क्यों इस ऑटो ड्राइवर के काम की प्रशंसा कर रहे हैं लोग

डीजीपी उमेश मिश्रा ने उनके इस साहसपूर्ण और सूझबूझ व समझदारी भरे काम के लिए उनकी प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि जिस बहादुरी के साथ उन्होंने बदमाश को दबोचकर पुलिस के हवाले किया वह प्रशंसनीय है और उनकी यह बहादुरी दूसरे लोगों के लिए भी मिसाल होगी. इस अवसर पर महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) राजीव शर्मा, एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन, हवासिंह घुमरिया और समाज सेवी संत कुमार खंडाका भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details