राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटी की अकाल मृत्यु को लेकर दर-दर भटकता एक पिता...प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई - Father pleading with the administration

राजधानी में एक पीड़ित पिता अपनी बेटी रिया की अकाल मृत्यु के बाद उसकी मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरे खा रहे है. पीड़ित का आरोप है कि उसकी बेटी की मौत का जिम्मेदार उसका पति महेंद्र, उसकी सास और ननद है. जिसकी रिपोर्ट जवाहर सर्किल थाना में दर्ज कराई गई है.

Jawahar Circle Police Station, jaipur news, जयपुर खबर

By

Published : Sep 25, 2019, 3:09 AM IST

जयपुर. राजधानी में एक पिता अपने बेटी के कातिलों को सजा दिलवाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है. प्रशासन की ओर से भी उसे सिर्फ नाकामी ही हाथ लग रही है. पिता ने जवाहर सर्किल थाने में बेटी के मौत के जिम्मेदार उसके पति महेंद्र, उसकी सास और ननद के खिलाफ दर्ज कराई है. बता दें कि पीड़ित हासानन्द वाधवानी जी मालवीय नगर के सेक्टर-12 के रहने वाले है.

बेटी के मौत के कातिलों को सजा दिलाने निकला एक पिता

मृतक के पिता हासानन्द वाधवानी ने बताया कि उसकी बेटी रिया की शादी 9 जुलाई 2011 को महेंद्र ज्ञामलानी निवासी सेक्टर-13 मालवीय नगर के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही महेंद्र शराब पीकर रोजाना उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था. मामला बढ़ने पर खुद रिया ने 28 जुलाई 2019 को इसकी शिकायत जवाहर सर्किल थाने में की थी. जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा- 151 में महेंद्र को थाने में बंद रखा. लेकिन उसके बाद जेल से बाहर आते ही महेंद्र ने रिया को देख लेने की धमकी दी.

पढ़ें- जम्मू कश्मीरः आर्मी कमांडर ने उधमपुर में छात्रों के साथ बातचीत की

इसके बाद महेंद्र और उसके परिवार वालों ने रिया और उसके दोनों बच्चे दक्ष और काव्या के साथ मारपीट कर उन्हें घर से बेदखल कर दिया. साथ ही रिया की ननद ने उसे पेट्रोल डालकर आग के हवाले करने की भी विफल कोशिश की. जिससे रिया मानसिक तनाव में रहने लगी और उसके सर में गांठ बन गई. जिसकी वजह से 22 अगस्त को इलाज के दौरान रिया ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- IISF का 5वां संस्करण : पांच नवंबर से कोलकाता में शुरुआत, कृषि वैज्ञानिक करेंगे शिरकत

ऐसे में पीड़ित पिता का आरोप है कि उनकी बेटी रिया की महेंद्र और उसके परिवार वालों की ओर से संगीन मारपीट किए जाने और लगातार रिया को मानसिक अवसाद में रखने की वजह से उसकी मौत हुई है. जिसको लेकर उन्होंने जवाहर सर्किल थाने में मामला भी दर्ज करवाया है. लेकिन अभी तक महेंद्र के खिलाफ जिम्मेदार नुमाइंदों ने कुछ भी कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में पीड़ित पिता की मांग है कि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करवाकर उनकी बेटी की मौत के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएं, ताकि उन्हें न्याय मिल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details