जयपुर. जयपुरिया अस्पताल में आमजन को अब और बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया होगी. यह जानकारी जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शनिवार को दी. कलेक्टर ने अस्पताल संचालन के लिए नए पदों की भी मंजूरी दी. चिकित्सालय में संचालित मेडिकल रिलीफ सोसायटी से लेबर रूम, लेक्चर थियेटर, सीवरेज लाइन, मोर्चरी का नवीनीकरण, रंग-रोगन, स्पीच थेरेपी कक्ष इत्यादि कार्य करवाए जाने की भी सहमति दी गई.
कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शनिवार को राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सा के सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया. हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेश मंगल सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भई दिए. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया साथ ही विभिन्न वार्डों एवं ओपीडी में संचालित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया.