जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार 17 दिसंबर को 4 साल का कार्यकाल पूरे करने जा रही है. सरकार प्रदर्शनी के जरिये अपने 4 साल के कामकाज की उपलब्धियों को आमजन तक (Report card of Govt through exhibition) पहुंचाएगी. राजधानी जयपुर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रम होंगे. खास बात यह कि सरकार की 4 साल की उपलब्धियों की इस प्रदर्शनी का उद्धघाटन दौसा के सिकंदरा में राहुल गांधी करेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 18 दिसंबर को दौसा के सिकंदरा से गुजरेगी.
सरकार जुटी तैयारियों में: सरकार 4 साल पूरे होने पर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सरकार ने 12 दिन तक जयपुर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यक्रम तय किये हैं. आगामी 17 से 28 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसी कड़ी में मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख शासन सचिवों, शासन सचिवों को कार्यक्रमों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मुख्य सचिव ने सभी विभागों के उच्च अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार के 4 साल पूरे होने पर सभी विभागों के कामकाज की उपलब्धियों को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
पढ़ें: बजट पूर्व गहलोत सरकार ने लिए सुझाव, 12 घंटों में प्रदेशवासियों से मिले 21 हजार सुझाव
ये रहेगा कार्यक्रम: 17 दिसंबर को जयपुर में सुबह 11 बजे जवाहर कला केंद्र में विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा. साथ ही सुजस एप की लॉचिंग होगी. प्रचार सामग्री और पुस्तिकाओं का अनावरण होगा. दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस और लंच का आयोजन होगा. दूसरे दिन 18 दिसंबर से दौसा के सिकंदरा में सुबह 11 बजे प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा. साथ ही लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बताया जा रहा है इस दिन राहुल गांधी प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे और लाभार्थियों से संवाद करेंगे.