जयपुर. देशभर में अपने नमक के लिए मशहूर सांभर झील अब परिंदों की कब्रगाह के लिए दुनिया भर में कुख्यात होने लगी है. पिछले 10 दिनों से यह झील विदेशी परिंदों के जीवन पर ग्रहण बनकर उभरी है. हजारों किलोमीटर की यात्रा करके यहां आने वाले विदेशी परिंदे लगातार काल का ग्रास बन रहे हैं. बावजूद इसके अब तक इनके मौत के सही कारणों की जानकारी प्रशासन नहीं जुटा सका है.
वहीं, मृत परिंदों को निकालने का काम झील के एक छोटे से क्षेत्र में चल रहा है. जबकि, पूरी झील में इस त्रासदी से कितने परिंदे मारे गए इसकी जानकारी अब तक प्रशासन नहीं जुटा पाया है. प्रवासी परिंदों की सबसे बड़ी त्रासदी की गवाह बनी इस झील की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट लेने के लिए पहुंची ईटीवी भारत की टीम.
पढ़ें- 'बोटूलिज्म' से हुई हजारों विदेशी पक्षियों की मौत, उपचार के लिए बनाए जा रहे चार रेस्क्यू सेंटर
देश में खारे पानी की सबसे बड़ी सांभर झील यह वही झील है जिसके तटों पर कभी देसी विदेशी परिंदों की चेहचाहट सबको रोमांचित करती थी और इन नजारों को निहारने देश विदेश के हजारों सैलानी यहां पहुंचते थे. लेकिन अब यहां पसरा है मौत का सन्नाटा और ये झील बन चुकी है प्रवासी पक्षियों की कब्रगाह. इस झील में एकाएक परिंदों की मौत का सिलसिला क्यों शुरू हुआ ये अब तक जांच का विषय है.
प्रशासन और वन पर्यावरण विभाग अब तक केवल इस त्रासदी के कारणों का अंदाजा ही लगा रहा है. वहीं, जांच के लिए कुछ परिंदों के शव राजस्थान के बाहर लेबोरेटरी में भी भेजे गए. फिलहाल, अब तक की जांच में ये साफ हो चुका है कि यहां वहीं पक्षी काल का ग्रास बन रहे हैं जो नॉन वेजिटेरियन है.