जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भले ही अपने कार्यकाल के अंतिम बजट में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया हो, लेकिन फिर भी प्रदेश के कर्मचारी इस बजट से नाखुश हैं. कर्मचारियों ने कहा कि सीएम गहलोत के कार्यकाल के अंतिम बजट से कर्मचारियों को जितनी आशाएं थीं उसके विपरीत उनको कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है. शुक्रवार को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने बजट से नाराज होकर आंदोलन की रणनीति के लिए आपात बैठक बुलाई है. अखिल राजस्थान महिला बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ ने भी इस बजट को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अपमान वाला बजट बताया.
13 फरवरी को बुलाई बैठक
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बजट को कर्मचारी विरोधी बताया है. उन्होंने आगे की रणनीति तय करने के लिए 13 फरवरी को सोमवार को प्रदेश महासमिति की जयपुर में आवश्यक बैठक बुलाई है. राठौड़ ने कहा कि बजट से पूर्व मुख्यमंत्री ने जिस उत्साह के साथ कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद किया था. उससे लग रहा था कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों की मांगों को लेकर काफी संवेदनशील हैं, लेकिन बजट पेश करने के बाद सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि बजट में कर्मचारियों की अनदेखी कर सरकार ने कर्मचारी संगठनों को खुली चुनौती दी है जिसका परिणाम उसे आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा.