जयपुर. क्या कोई विभाग अपने ही संस्थान के कर्मचारियों से इस कदर परेशान हो सकता है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर ले. जी हां, ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी में स्थित राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम में जहां विभाग अपने ही सटोरिए कर्मचारियों से परेशान हो गया है. अब इनके खिलाफ विभाग ने जरूरी कार्रवाई करने की ठानी है.
अपने ही कर्मचारियों से दुखी विद्युत विभाग अब शिकंजा कसने की तैयारी में... ये है मामला - JAIPUR
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम अब अपने ही कर्मचारियों से दुखी है. मामला विभाग के कुछ कर्मचारियों की ओर से जुआ खेलने को लेकर है जिसको लेकर अब विभाग उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है.
दरअसल, विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी विभाग की पार्किंग और फर्स्ट फ्लोर पर बैठकर जुआ खेलते हैं. विभाग को कई बार इनकी शिकायत मिल गई है जिसके बाद अब विभाग ने यह कदम उठाया है. विभाग ने सुरक्षा अधिकारियों को इत्तला किया है कि विभाग के कुछ कर्मचारी विभाग के चुनिंदा जगहों पर जुआं खेलते है. इसलिए ऐसी स्थिति में ऐसे कर्मचारियों को संबंधित स्थानों से तत्काल प्रभाव से हटाया जाए. अगर इसके बाद भी कर्मचारियों की ओर से यही स्थिति बनी रहती है तो सुरक्षा अधिकारी उनके खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाए.
यह आदेश राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के सचिव श्याम सिंह ने जारी किए हैं. इस आदेश में कहा गया है कि ऐसे कर्मचारियों पर सख्ती से नजर रखी जाए. अगर वाहन कक्ष और विद्युत भवन प्रांगण में तास और सट्टा खेलते पाए जाते है तो तुरंत उन्हें पाबंद करें. या इसकी सूचना तुरंत उपसचिव जीएडी को सूचित करें और यदि आवश्यक हो तो इन कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित पुलिस स्टेशन में संपर्क कर उचित कार्रवाई करें.