राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में लकवाग्रस्त कर्मचारी को मिली राहत, चुनाव ड्यूटी निरस्त

जयपुर में जिला निर्वाचन विभाग ने एक लकवाग्रस्त कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी लगाई थी. जिसे अब निरस्त कर दिया गया है.

जयपुर में लकवाग्रस्त कर्मचारी को मिली राहत

By

Published : May 5, 2019, 11:38 PM IST

जयपुर.प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 12 सीटों पर मतदान 6 मई यानी सोमवार को होगा. इसके लिए 4367 मतदान केंद्र के लिए 5276 पोलिंग पार्टियां रविवार को अपने केन्द्रों के लिए रवाना हो गईं. वहीं निर्वाचन विभाग ने एक लकवाग्रस्त कर्मचारी की चुनाव में ड्यूटी लगा दी थी. जिसे बाद में विभाग को निरस्त करना पड़ा.

जयपुर में लकवाग्रस्त कर्मचारी को मिली राहत

जयपुर जिले के लिए भवानी निकेतन कॉलेज से भी हजारों कर्मचारी रवाना हुए. इन हजारों कर्मचारियों की भीड़ में एक ऐसा कर्मचारी भी था, जो लकवाग्रस्त है.

दरअसल, पूरण सिंह पीएचईडी विभाग में कार्यरत है. वह गोनेर के रहने वाले हैं. उनकी विद्याधर नगर में चुनाव ड्यूटी भी लगाई गई थी. पिछले 5 साल से वह लकवाग्रस्त है. साथ ही उनकी किडनी और लीवर भी खराब है. इसके बावजूद भी जिला निर्वाचन विभाग ने उसकी ड्यूटी लगाई है. वहीं पूरणसिंह का कहना है कि उन्होंने चुनाव अधिकारियों को अपनी बीमारी के बारे में अवगत कराया था. साथ ही मेडिकल से संबंधित दस्तावेज दिखाए थे. इसके बावजूद चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई. पूरण सिंह रविवार को भवानी निकेतन कॉलेज में अपने बेटे के साथ ड्यूटी निरस्त कराने के लिए भटक रहे थे. उनके बेटे ने बताया कि कॉलेज में प्रवेश करते समय वे नीचे गिर गए. जिसके चलते उनके हाथ में चोट भी लग गई.

पूरण सिंह अपनी ड्यूटी निरस्त कराने के लिए भटक रहे थे. कोई भी अधिकारी उसकी सुनवाई नहीं कर रहा था. अंत में जब यह बात कलेक्टर के पास पहुंची तो उन्होंने उस कर्मचारी की ड्यूटी निरस्त कर दी. जिसके बाद पूरन सिंह ने कलेक्टर का आभार जताया. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान कलेक्टर ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में रिजर्व कर्मचारी हैं. इससे पहले दो महिलाएं अपनी समस्या लेकर आईं थीं. उनकी भी चुनाव ड्यूटी रद्द की गई है.

महिलाओं में चुनाव ड्यूटी को लेकर दिखा उत्साह
भवानी निकेतन कॉलेज में पुरुषों के साथ महिलाओं में भी चुनाव ड्यूटी को लेकर काफी उत्साह नजर आया. पहली बार मतदान कराने जा रही बीनू मिश्रा ने कहा कि वे बेहद उत्साहित हैं. यह उनकी पहली चुनाव ड्यूटी है. बीनू ने बताया कि उनकी ड्यूटी क्रिटिकल सेंटर पर लगाई गई है. उनका काम कैमरा इंस्टॉलेशन का है. वहीं हुमा खातून ने बताया कि उसकी ड्यूटी मेडिकल सेंटर पर ब्रिज बाल स्कूल में लगाई गई है. वे मतदान केंद्रों पर निगरानी रखेंगी. वहीं नीलम शर्मा की ड्यूटी विद्याधर नगर में लगाई गई है. उन्होंने बताया कि वे वेबकास्टिंग का कार्यभार संभालेंगी. वे इसके जरिए राजधानी के प्रत्येक बूथ पर नजर रखेंगी. नीलम ने बताया कि लोकसभा चुनाव में भागीदारी से वे खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details