जयपुर.लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से कई तरह के नवाचार किए जा रहे है. जिसके तहत निर्वाचन विभाग डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों में मतदान जागरुकता कर रहे हैं.
डिजिटल प्लेटफॉर्म से जागरूकता वहीं निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर पॉप अप के जरिए 27 तरह के अलग कार्टून से मतदान जागरूकता के बड़े अभियान की पहल की गई है. वहीं निर्वाचन अधिकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए आम लोगों में मतदान बढ़ाने का व्यापक अभियान कर रहे हैं. इस कड़ी में अलवर, बांसवाड़ा, बारां,बाड़मेर,भरतपुर,भीलवाड़ा,बीकानेर और बूंदी इन जिलों में फेसबुक और ट्विटर के जरिए मतदाताओं को जागरूक करेंगे.
इसी तरह से चित्तौड़गढ़ में गवर्नमेंट ऑफिशल स्विफ्ट चित्तौड़गढ़ डिस्ट्रिक्ट राजस्थान नाम से फेसबुक पेज और स्विफ्ट चित्तौड़गढ़ के नाम से टि्वटर अकाउंट बना रखा है. चूरू में स्वीप चूरू 2019 नाम से फेसबुक और स्वीप चूरू के नाम से ट्विटर अकाउंट बना रखा है. वहीं जयपुर का पेज लेट्स वोट तो राजधानी जयपुर है तो टि्वटर हैंडल का नाम @sveepjaipur के नाम से है.
इसके अलावा जिलों में भी सोशल प्लेटफार्म पर खुद को एक्टिव कर रखा है.वहीं सोशल प्लेटफॉर्म पर रोज मतदान के लिए मतदाता को जागरूकता की गतिविधियों के बारे में न्यूज़ फोटो और अन्य सहायक सामग्री अपलोड करते हैं. इसके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपना मतदान जागरूक के लिए शुभंकर तय किया है.