रेनवाल (जयपुर).राजधानी के रेनवाल थाना अंतर्गत बधाल में सरकारी स्कूल के खेल मैदान के पास बने खुले कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. 55 वर्षीय मृतक प्रहलाद जांगिड़ जो बधाल का ही रहने वाला है जो दो दिन से अपने घर से लापता था.
शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क से दूर बने सरकारी सुखे कुएं के पास चप्पल और तोलियां देखा तो उनको शक हुआ और कुएं के पास जाने पर कुएं से बदबू आने पर पुलिस को सूचित किया गया. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. जिस पर परिजनों ने मृतक की पहचान प्रहलाद के रूप में की.
पढ़ेंःयूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का अगली कक्षा में होगा प्रमोशन, राज्य सरकार ने दिए निर्देश