जयपुर.राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है. कई जगह पर भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है. रविवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार प्रदेश में कई जगह पर भारी बारिश हुई है. माउंट आबू तहसील में 360 एमएम, जालौर में 317 एमएम, सिरोही में 315 एमएम, पाली में 270 एमएम, बाड़मेर में 266 एमएम, राजसमंद में 147 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसी प्रकार उदयपुर में 119 एमएम, जोधपुर में 19.3 एमएम, अजमेर में 67 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
कई निचले इलाके हुए जलमग्नः मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है. कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. वहीं तालाब लबालब नजर आ रहे हैं. राज्य में आंधी बारिश के साथ येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी जयपुर में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, हल्की बारिश का रुक रुक कर दौर जारी है, मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं पर्यटक स्थलों पर भी रौनक देखने को मिल रही है.
पढ़ेंः राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में बिपरजॉय का कहर, 400 गांवों की बिजली गुल, अब बालोतरा में चक्रवात की दस्तक
अधिकतम तापमानःराजस्थान में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 37.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, जयपुर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 37.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 37 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
इसी प्रकार डबोक में 26.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 26.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 29 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 31.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है. वहीं, बीकानेर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 40.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 38 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 37 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसी प्रकार डूंगरपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.8 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 27.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 23.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 39 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ेंः बिपरजॉय तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित माउंट आबू, प्रशासन के दावे फेल, 3 दिन से बिजली गुल
मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के असर से प्रदेश में कई जगह पर 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, पाली जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, जालोर, जोधपुर, नागौर जिले में भारी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 19 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
उदयपुर व राजसमंद में बारिश का दौर जारीः उदयपुर जिले में बिपरजॉय तूफान का असर देखने को मिल रहा है. रविवार को रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा. जिले के गोगुंदा में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 119 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, कोटड़ा में 99 एमएम, झाड़ोल में 40 एमएम, ऋषभदेव में 39 एमएम, सराड़ा में 36 एमएम, गिर्वा में 33 एमएम, कुराबड़ में 31 एमएम बारिश दर्ज हुई है. इसके अलावा सेमारी में 26 एमएम, खेरवाड़ा में 24, लसाड़िया में 23, बड़गांव में 22, सलूम्बर में 20, भींडर में 17, नयागांव व झल्लारा में 14-14 और मावली में 11 एमएम बारिश हुई है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, राजसमंद जिले में भी बिपरजाय तूफान का असर देखा जा रहा है. कुंभलगढ़ उपखंड मुख्यालय पर लगे वर्षा मापी यंत्र के अनुसार 24 घंटे में 5 इंच बारिश दर्ज की गई है. वहीं क्षेत्र में कई जगह पर पेड़ और बिजली के पोल गिरने की खबर है. कुंभलगढ़ चारभुजा और आमेट इलाके में तेज बारिश से गोमती नदी चंद्रभागा नदी भी अपने पूरे वैग पर बह रही है. वहीं, बरसाती नदी नाले भी छलक गए हैं.