जयपुर. जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है. इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. जानकारी पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने उसे सस्पेंड कर दिया है. मामला जमवारामगढ़ ब्लॉक का है जहां एक सरकारी स्कूल में अध्यापक घनश्याम प्रसाद योगी शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया.
नशे में धुत शिक्षक को कुछ समझ नहीं आ रहा था तो क्लास रूम में ही लेट गया. इस दौरान स्कूली बच्चे भी मौजूद थे. इस घटना का एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक घनश्याम प्रसाद योगी को निलंबित कर दिया है.
विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षक का स्थान सबसे ऊपर माना जाता है. लेकिन कई बार ऐसे भी मामले सामने आए हैं जहां कुछ शिक्षकों ने इस पद की मर्यादा नहीं रखी है. जिले के जमवारामगढ़ के घाटी घनश्यामपुर क्षेत्र स्थित राजकीय प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षक घनश्याम प्रसाद योगी ने भी गुरु की छवि को तार-तार कर दिया.
पढ़ें.Bangar Medical College: शराब के नशे में धुत रेजिडेंट डॉक्टरों का हंगामा, विरोध करने पर छात्र को पीटा
मामला 17 फरवरी का बताया जा रहा है. यहां शिक्षक घनश्याम योगी नशे की हालत में स्कूल पहुंचा और कक्षा में ही लेट गया. शिक्षक की इस हालत के गवाह ना सिर्फ वहां मौजूद स्कूली छात्र बने, बल्कि एक युवक ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया. सीएम अशोक गहलोत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को टैग करते हुए लिखा कि 'राजकीय प्राथमिक विद्यालय घाटी घनश्यामपुरा जमवारामगढ़ में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. टीचर स्कूल में शराब के नशे में धुत होकर आ रहे हैं. वीडियो आपके सामने है, मेरी प्रशासन से विनती है इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए'.
इसके बाद मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश मीणा ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया. शिक्षक का निलंबन कर दूदूं स्थित समसा के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. आदेशों की प्रति स्कूल के प्रधानाध्यापक से लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर तक दी गई है.