राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा में टिकट पाने के लिए भोज पॉलिटिक्स, दीया कुमारी के बाद अब सुमन शर्मा ने किया 'सवामणी' का आयोजन - सुमन शर्मा

हाल ही में जयपुर से टिकट पाने की चाहत रखने वाली पूर्व भाजपा विधायक और मौजूदा भाजपा प्रदेश मंत्री दीया कुमारी ने भारतीय पंचांग के अनुसार अपना जन्मदिन मानकर सवामणी का आयोजन कर हजारों लोगों का भोज दिया था.

दीया कुमारी और सुमन शर्मा

By

Published : Feb 13, 2019, 12:09 AM IST

जयपुर. जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेता टिकट के जुगाड़ में अपना शक्ति प्रदर्शन करने में जुट गए हैं. टिकट पाने के लिए भाजपा नेताओं में इन दिनों भोज पॉलिटिक्स का दौर चल रहा हैं. कोई खुद के जन्मदिन के बहाने तो कोई किसी अन्य बहाने से सवामणी कर बड़े भोज के आयोजन में जुटा है.

सुमन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान महिला आयोग

हाल ही में जयपुर से टिकट पाने की चाहत रखने वाली पूर्व भाजपा विधायक और मौजूदा भाजपा प्रदेश मंत्री दीया कुमारी ने भारतीय पंचांग के अनुसार अपना जन्मदिन मानकर सवामणी का आयोजन कर हजारों लोगों का भोज दिया था. इस बहाने उन्होंने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया जिसमें कई भाजपाई शामिल हुए. वहीं अब राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने भी उसी अंदाज में सवामणी का आयोजन किया है.

वीडियोः खोले के हनुमानजी में सवामणी का आयोजन

मंगलवार को सुमन शर्मा ने खोले के हनुमान मंदिर में सवामानी का आयोजन किया. जिसमें मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ और भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख विमल कटियार सहित जयपुर के कई भाजपा पार्षद, पदाधिकारी और सुमन शर्मा के समर्थक शामिल हुए. भाजपा नेताओं में सुमन शर्मा के इस आयोजन को उनके शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

हालांकि सुमन शर्मा इस आयोजन को धार्मिक आयोजन करार देकर इसे किसी भी तरह की सियासत से जोड़ने से इनकार करती है. शर्मा के अनुसार टिकट की दावेदारी अपनी जगह है और इसका इस सवामणी के भोज से कोई लेना देना नहीं है. वहीं इस भोज में वो भाजपा नेता शामिल नहीं हुए जो खुद जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट मांग रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details