जयपुर. दो बार के सांसद ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर जैसे महत्वपूर्ण पद पर पहुंचने के पीछे आखिर क्या राज है यह जानने की कोशिश प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने भी की. राजस्थान विधानसभा में हुए प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान धारीवाल ने अपने संबोधन में ओम बिरला से व्यंग्यात्मक लहजे में यही जानने की कोशिश की जो चर्चा का विषय बन गई.
कोटा से भाजपा सांसद ओम बिरला हाल ही में लोकसभा के स्पीकर बनाए गए हैं. महज दो बार के सांसद रहे ओम बिरला के स्पीकर बनने से राजस्थान का सियासी कद तो ऊंचा हुआ ही है लेकिन एकाएक बिरला के इस बड़े ओहदे तक पहुंचने के कारणों को जानने के लिए प्रदेश के राजनेताओं में उत्सुकता भी है. यही कारण है की जयपुर में राजस्थान विधानसभा के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए ओम बिरला से संसदीय कार्य मंत्री ने प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान ही पूछ लिया कि आखिर आपने ऐसी क्या प्रक्रिया अपनाई जो देश के धुरंधर और दिग्गज सांसदों को जमीन दिखलादी और आप इस ओहदे पर पहुंच कर प्रदेश का नाम रौशन कर दिए.