राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करोड़ों की ठगी करने वाली ज्ञानचंद्र चढ़ा पुलिस के हत्थे...मानसरोवर पुलिस ने किया गिरफ्तार - Thug

सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपए की ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर ठग ज्ञान चंद्र अग्रवाल को जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ अनेक प्रकरण दर्ज है और कईयों में आरोपी वांटेड भी चल रहा है.

करोड़ों की ठगी करने वाली ज्ञानचंद्र चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Jul 25, 2019, 3:39 PM IST

जयपुर.राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में ज्ञान चंद्र अग्रवाल को भांकरोटा थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी महेश नगर थाना इलाके का रहने वाला है जो पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. मुखबिर ने पुलिस को आरोपी के भांकरोटा थाना इलाके में छिपे होने की सूचना दी. जिस पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी.

करोड़ों की ठगी करने वाली ज्ञानचंद्र चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस टीम को देख आरोपी ने मौके से भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने गाड़ी से आरोपी का पीछा कर उसे घेर कर दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ मानसरोवर थाने में ठगी के 140 प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी भोले-भाले लोगों को जमीन बेचने का झांसा देकर उनसे रकम हड़प लेता और फिर ना तो कोई पट्टा देता और ना ही कोई कागजात. आरोपी के खिलाफ राजधानी के अन्य थानों में भी ठगी के प्रकरण दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details