राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः ओलावृष्टि से फसलें चौपट, 40 से ज्यादा गांव के किसानों ने की मुआवजे की मांग

जयपुर के चाकसू में बुधवार देर रात करीब आधे घंटे तक ओलावृष्टि हो गई, जिससे करीब 40 गांव में किसानों की फसलें नष्ट हो गई. वहीं गुरुवार को किसानों ने नुकसान के मुआवजे के लिए स्टेट हाईवे-2 जाम कर दिया.

जयपुर न्यूज, jaipur news
चाकसू : कोटखावदा में बरसा कुदरत का कहर

By

Published : Mar 5, 2020, 6:27 PM IST

चाकसू (जयपुर).राजधानी के चाकसू में बुधवार देर रात ओलावृष्टि होने से करीब 40 से अधिक गांवों में फसले तबाह हो गई. अचालक हुई इस ओलावृष्टी में कई स्थानों पर तो नींबू के आकार के ओले गिरे.

ग्रामीणों के अनुसार बुधवार शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ हुई ओलों की बारिश से गेहूं, चना, जौ और सौंफ की फसलों में सर्वाधिक नुकसान हुआ है. बारिश के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी खेतों में ओले की चादर बिछी हुई है.

चाकसू : कोटखावदा में बरसा कुदरत का कहर

वहीं खेतों में पककर तैयार फसलें खराब हो जाने से किसान परेशानी में पड़ गए है. वहीं ओलों की बौछार से मवेशियों सहित कच्चे घरों को भी नुकसान हुआ है, जिसको लेकर किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है.

पढे़ं-जोधपुरः देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए होली पर होने वाले आयोजन होंगे रदद्, एडवाइजरी जारी

वहीं तहसीलदार की टीम क्षेत्र में सर्वे कर खराबे का आकलंन करने मे जुटी है. इधर, प्रभावित गांवों के सैकड़ों किसानों ने गुरुवार को चाकसू-कोटखावदा स्टेट हाईवे-2 पर जाम लगाकर फसल खराबे के मुआवजा की मांग की है.

स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने प्रभावित गांवों का दौरा कर किसानों को फसल खराबे का सरकार से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है. प्रारंभिक सर्वे के अनुसार कोटखावदा के रामनगर, देहलाला पंचायतों के गांवो में सबसे अधिक खराबा देखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details