राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में दीक्षांत समारोह

राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में आज राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल रिक्रूट बैच 69 की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण राजीव दासोत ने कार्यक्रम में शिरकत की.

राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल रिक्रूट बैच की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन

By

Published : Apr 5, 2019, 10:51 AM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में आज राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल रिक्रूट बैच 69 की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण राजीव दासोत ने कांस्टेबल रिक्रूट बैच की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने कांस्टेबल बैच को शपथ और शस्त्र शपथ दिलाई. इस मौके पर महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण राजीव दासोत ने कांस्टेबल रिक्रूट बैच 69 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो कांस्टेबलों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.

राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल रिक्रूट बैच की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन

दीक्षांत परेड समारोह में महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण राजीव दासोत ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर सभी कांस्टेबलों को बधाई दी और फील्ड में आमजन से बेहतर व्यवहार कर कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कई नवाचार किए जा रहे हैं. प्रशिक्षण क्षमता बढ़ाने के साथ ही तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम से निपटने के लिए भी इन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण से इनको सामाजिक सरोकार से भी जोड़ने का प्रयास किया गया है.

जिसमें रक्तदान, अंगदान, वृक्षारोपण, नेत्रदान, स्वच्छता अभियान जैसे सामाजिक सरोकार के कार्यों से जोड़ा गया है. इसके अलावा फील्ड का ज्ञान और हथियारों का प्रशिक्षण भी दिया गया है. राजस्थान पुलिस अकादमी को संपूर्ण उत्तर भारत में सबसे बेस्ट पुलिस अकादमी का दर्जा दिया गया है. कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस अकादमी, पुलिस मुख्यालय के अधिकारी और पूर्व पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details