राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस की रैली में ज्यादा भीड़ लाने वाले विधायकों को टिकट में मिलेगी प्राथमिकता - शाहजहांपुर बॉर्डर पर एक चेक पोस्ट

कांग्रेस की ओर से दिल्ली में 4 सितंबर को महंगाई के खिलाफ महारैली में भाग लेने के लिए सबसे ज्यादा कार्यकर्ता राजस्थान से जाएंगे. राजस्थान से जाने वाले कार्यकर्ताओं को चुनरी साफा पहनकर जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राजस्थान से अधिक भीड़ जुटाने के लिए राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने संकेत दिए हैं कि जो विधायक सर्वाधिक भीड़ लेकर जाएंगे. वे पद और टिकट में प्राथमिकता पर होंगे.

महंगाई के खिलाफ महारैली
महंगाई के खिलाफ महारैली

By

Published : Sep 3, 2022, 8:53 PM IST

जयपुर.कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ दिल्ली में 4 सितंबर को महारैली (Congress rally in delhi) होने जा रही है. राजस्थान क्योंकि दिल्ली के सबसे नजदीकी है, जहां कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि राजस्थान से ही इस रैली में सबसे ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे. दिल्ली में हर किसी को राजस्थान के कार्यकर्ताओं की संख्या अलग से दिखे, इसके लिए कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे चुनरी और साफा पहनकर (Instructions for wearing chunari and safa) रैली में पहुंचे.

भीड़ लाने वाले विधायक ही पाएंगे पद, टिकट की दौड़ में भी बनेगा आधारः कांग्रेस पार्टी महंगाई के खिलाफ (Congress inflation Rally) दिल्ली में महारैली को लेकर सबसे ज्यादा राजस्थान से उम्मीद लगा कर बैठी है. दिल्ली में महंगाई के खिलाफ इस साल की संभावित है कि यह आखरी बड़ी रैली हो. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी इस रैली की सफलता के साथ जनता से बेहतर जुड़ाव चाहती है. जब तक संख्या बल किसी रैली में नहीं पहुंचता है, वह सफल नहीं कहलाती है.

पढ़ें.महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी के खिलाफ रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली

यही कारण है कि मंत्रियों और विधायकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली ले जाने को कहा गया है. खास बात यह है कि गुरुवार को जयपुर में माकन ने विधायकों को ज्यादा से ज्यादा भीड़ ले जाने को कहा है. साथ ही यह संकेत दिए हैं कि जो विधायक संगठन के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, उन्हीं को आगे पद पाने में भी मौका मिलेगा. साथ ही जब कांग्रेस के टिकट वितरण होंगे, उस समय यह भीड़ ले जाने वाले विधायक कांग्रेस की प्राथमिकता में रहेंगे.

दिल्ली के नजदीकी की 7 जिलों पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारीः रैली दिल्ली में होने वाली है, ऐसे में सबसे ज्यादा संख्या उन्हीं जिलों से दिल्ली पहुंचेगी जो दिल्ली के सबसे नजदीक हैं. अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर ,सीकर और झुंझुनू से दिल्ली में होने वाली रैली में सबसे ज्यादा संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचें हैं. इस बार भी यही हालात दिखाई दे रहे हैं, जो जिले दिल्ली के पास है. वहां से कार्यकर्ता रात 10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

पढ़ें.रघु शर्मा बोले, एक दूसरे को निपटाने में लगे तो सब हारेंगे चुनाव, दिल्ली रैली के लिए जुटानी होगी भीड़

राजस्थान के दूरस्थ इलाकों से शाम 5 बजे ही लोग रवाना हो चुके हैं. आपको बता दें कि रैली को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से शाहजहांपुर बॉर्डर पर एक चेक पोस्ट भी बनाया गया है. जिसका उद्घाटन गोविंद डोटासरा करेंगे. वहीं रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन शाहजहांपुर बॉर्डर से ही कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली रवाना होंगे.

पेट्रोल-डीजल की जिम्मेदारी स्थानीय मंत्री, विधायकों कीः दिल्ली जाने के लिए अलग-अलग जिलों में अलग-अलग संख्या में वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं. इन वाहनों का इंतजाम प्रभारी मंत्री की ओर से किया गया है. वहीं इन वाहनों में लगने वाले डीजल और खाने के पैसे स्थानीय मंत्रियों और विधायकों के जिम्मे है. बता दें कि कल दिल्ली में होने वाली महारैली को लेकर सांसदों, विधायकों, मंत्रियों, पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग बॉक्स बनाए हैं. इनबॉक्स के लिए पास भी कांग्रेस पार्टी की ओर से दिल्ली में दिए जा रहे हैं. पास देने का काम राजस्थान के कांग्रेस मुख्यालय प्रभारी ललित पोरवाल और रामसिंह कस्वा देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details