राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर बीजेपी के सम्मान से कांग्रेस को ऐतराज - EWS Reservation

ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच श्रेय लेने की लड़ाई तेज हो गई है. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि आखिर बीजेपी किस अधिकार के साथ में ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर सम्मान करवा रही है. अगर बीजेपी नेताओं को ईडब्ल्यूएस आरक्षण का श्रेय लेना है तो उन्हें केंद्र की मोदी सरकार से यह मांग करनी चाहिए कि राजस्थान की गहलोत सरकार के पैटर्न को लागू करें.

ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान, Pratap Singh Khachariwas statement regarding EWS reservation

By

Published : Nov 18, 2019, 9:10 PM IST

जयपुर. ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच श्रेय लेने की लड़ाई तेज हो गई है. पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर सम्मान किया जा रहा है. लेकिन बीजेपी नेताओं के सम्मान पर कांग्रेस को ऐतराज है.

ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर बीजेपी के सम्मान से कांग्रेस को ऐतराज

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर बीजेपी यह बताएं कि वह किस अधिकार के साथ में ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर सम्मान करवा रही है. खाचरियावास ने कहा कि अगर बीजेपी नेताओं को ईडब्ल्यूएस आरक्षण का श्रेय लेना है तो उन्हें पहले जाकर केंद्र की मोदी सरकार के सामने धरना देना चाहिए कि जैसे प्रदेश की गहलोत सरकार ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण में जमीन की शर्त को हटाया है वैसे ही केंद्र में भी हटाए.

पढ़ें-जयपुरः EWS आरक्षण में सरलीकरण को लेकर नर्सिंग कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित

खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को सम्मान कराने का इतना ही शौक है तो पहले अपने नेताओं को चाहे फिर वो राजेंद्र राठौड़ हो या गुलाबचंद कटारिया या अन्य कोई भी नेता हो उनको ले जाकर मोदी सरकार से यह मांग करनी चाहिए कि राजस्थान की गहलोत सरकार के पैटर्न को लागू करें.

खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार ने आरक्षण का प्रावधान जरूर किया. लेकिन उसको इतना टिपिकल बना दिया कि उसका लाभ लोगों को मिल पाना मुश्किल था. ऐसे में इन लोगों की पीड़ा को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण में जमीन सहित अन्य प्रावधान को हटा के उसका सरलीकरण किया. जिससे युवाओं को और बेरोजगारों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details