राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार ने भाजपा की 4 योजनाओं का नाम बदला, सवाल पूछने पर बोले- कुछ बातों का जवाब देना जरूरी नहीं

भाजपा राज में कांग्रेस को शिकायत थी कि उनकी योजनाओं के नाम सरकार ने बदले तो अब कांग्रेस सरकार में है तो भाजपा की 4 योजनाओं के नाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में बदले हैं. इनमें भामाशाह कार्ड अब राजस्थान जनाधार योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना अब राजीव गांधी जल संचय योजना, गौरव पथ अब विकास पथ तो वहीं किसान राहत आयोग का नाम बदलकर किया गया कृषक कल्याण कोष.

अब कांग्रेस पर योजनाओं के नाम बदलने का आरोप

By

Published : Jul 10, 2019, 9:00 PM IST

जयपुर. कांग्रेस सरकार जब विपक्ष में थी तो लगातार ये आरोप लगाती थी कि भाजपा सरकार आरएसएस का एजेंडा चलाने के लिए उन सब नामों की योजनाओं को बंद कर रही है जो योजनाएं कांग्रेस के नेताओं के नाम पर थीं. वहीं, अब कांग्रेस की सरकार है तो यही आरोप भाजपा लगा रही है. इस पर सीएम गहलोत ने जवाब दिया है.

अब कांग्रेस पर योजनाओं के नाम बदलने का आरोप

दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना बजट पेश करते हुए चार ऐसी योजनाओं के नाम बदले हैं जो भाजपा राज और पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की काफी महत्वाकांक्षी योजनाएं थीं. इनमें मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना और भामाशाह योजना सबसे अहम थीं. आज बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भामाशाह कार्ड की जगह अब राजस्थान जन आधार योजना शुरू कर दी है. वहीं, जल स्वावलंबन योजना का नया नाम अब राजीव गांधी जल संचय योजना होगा.

जबकि 5 साल तक जिस गौरव पथ की चर्चा भाजपा राज में होती रही उसका नाम भी बदलकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकास पथ कर दिया है. इसके अलावा आज अशोक गहलोत ने अपने बजट में किसानों के लिए कृषक कल्याण कोष की घोषणा की है जो पूर्वर्ती वसुंधरा राजे के समय किसान राहत आयुक्त के नाम से जाना जाता था. इस बारे में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा गया उन्होंने साफ कहा कि कुछ बातों के लिए जवाब देना जरूरी नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details