राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर CM गहलोत ने 'बापू' की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार को सचिवालय में राजकीय समारोह आजोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की. इस दौरान बापू के भजनों का भी गायन हुआ.

गांधी जयंती राजकीय कार्यक्रम, gandhi jayanti state program

By

Published : Oct 2, 2019, 11:57 AM IST

जयपुर.महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहुंचकर बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद प्रतिमा के सामने हुए कार्यक्रम में बापू के प्रिय भजनों और रामधुनी का गायन हुआ.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ राजकीय कार्यक्रम

वहीं आधे घंटे से ज्यादा समय तक चले इस कार्यक्रम का राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ. इसके बाद गहलोत ने सचिवालय में पौधरोपण किया. गांधी जयंती के अवसर पर सचिवालय में डेढ़ सौ पौधे लगाए जा रहे हैं. पौधरोपण के बाद मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी पर लगी प्रदर्शनी भी देखी.

पढ़ें: गांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना

इस मौके पर कार्यक्रम में पीएचईडी मंत्री बुलाकी दास कल्ला, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, मंत्री ममता भूपेश, शाले मोहम्मद, मंत्री भजनलाल जाटव और अशोक चांदना, विधायक कृष्णा पूनिया, सांसद करण सिंह यादव, सीएस डीबी गुप्ता, सीएम प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, सीएम सचिव अजिताभ शर्मा सहित कई विभागों के एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिवालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिवालय अधिकारी संघ अध्यक्ष मेघराज पंवार सहित सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details