राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अमित शाह की #NRC फेल हो गई, सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके जो नमूना पेश किया वह सबके सामने है: सीएम गहलोत

पूरे देश में एनआरसी लागू करने के मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अमित शाह की एनआरसी फेल हो गई है. भाजपा के नेताओं ने ही असम में एनआरसी का विरोध किया है. भारत सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके जो नमूना पेश किया वह सबके सामने है.

अमित शाह की एनआरसी फेल हो गई, Amit Shah NRC failed

By

Published : Nov 21, 2019, 9:59 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 11:55 PM IST

जयपुर. पूरे देश में एनआरसी लागू करने के मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अमित शाह की एनआरसी फेल हो गई है. भाजपा के नेताओं ने ही असम में एनआरसी का विरोध किया है. भारत सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके जो नमूना पेश किया वह सबके सामने है.

सीएम गहलोत ने कहा अमित शाह की एनआरसी फेल हो गई

बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश में एनआरसी यानी भारतीय नागरिक रजिस्टर लागू करने का बयान दिया है. जिसमें धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा और सभी धर्मों और संप्रदायों के लोगों को शामिल किया जाएगा. असम में एनआरसी के विरोध को लेकर भी अमित शाह ने बयान दिया था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वहां लागू किया गया. लेकिन अब पूरे देश के साथ फिर से प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

एनआरसी में सभी धर्मों के भारतीय लोग शामिल किए जाएंगे. अमित शाह ने मामले पर कहा था कि भारत में उन सभी हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को नागरिकता मिलनी चाहिए. जिनके साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर भेदभाव हुआ है.

पढ़ें-NRC को लेकर शाह के बयान पर भड़कीं विपक्षी पार्टियां

एनआरसी में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. वहीं, नागरिकता अधिनियम के अनुसार पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक अत्याचारों के चलते भारत आए शरणार्थी को भारत में 6 साल देने के बाद भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एनआरसी मुद्दे को लेकर कहा था कि धर्म के आधार पर एनआरसी में भेदभाव नहीं होगा. एनआरसी के आधार पर ही नागरिकता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी और पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा. एनआरसी प्रक्रिया में असम को फिर से शामिल किया जाएगा. एनआरसी के बढ़ते विरोध के बीच अमित शाह ने कहा था कि किसी को भी एनआरसी से डरने की जरूरत नहीं है.

Last Updated : Nov 21, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details