सीएम अशोक गहलोत ने माफिया और गैंगस्टर को दी चेतावनी जयपुर . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गैंगस्टर्स और माफियाओं को चेतावनी दी है कि वह खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दें, वरना उनका हाल भी वही होगा जो बाकियों का हुआ है. रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी में कहा कि गैंगस्टर खुद को सरेंडर कर दें वरना अंजाम बुरा होगा. उन लोगों के मंसूबे को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा. पुलिस झुकेगा नहीं के तर्ज पर कार्रवाई कर रही है. पिछले 2 महीने में बेहतरीन कार्रवाई की है. पुलिस को भी जानना होगा कि जनता सब कुछ जानती है. वर्दी को बेदाग रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है.
वहीं उत्तर प्रदेश में माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यूपी में जो कुछ हो रहा है, उसे पूरा देश देख रहा है. कानून का राज नहीं रहेगा तो घटना किसी के भी घट सकती है. यूपी में जो कुछ हुआ वो सबसे आसान काम है, मुश्किल तो कानून को बनाए रखना है. राजस्थान में गैंगस्टर पैदा ना हो यही हमारी कोशिश रहेगी.
जो यूपी में जो हुआ वो तो आसान कार्य है : उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद को गोली मारकर हत्या करने के मामले पर सीएम गहलोत ने कहा कि यूपी में जो कुछ हो रहा है, वह पूरा देश देख रहा है। कानून का राज नहीं रहेगा, तो घटना किसी के भी साथ हो सकती है। कानून के अनुसार ही सब कार्रवाई होगी, तब जाकर देश में कानून व्यवस्था रहेगी। देश में एकता और अखंडता रहेगी। जो यूपी में हो रहा है, वह तो आसान काम है मुश्किल काम तो कानून का पालन करना है। कानून का राज स्थापित रखो। सबको न्याय सुनिश्चित करो.
कोई ऐसा पैदा ही नहीं हो, जो गैंगस्टर हो :सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में पुलिस का इकबाल बुलंद है। राजस्थान पुलिस अच्छा काम कर रही है। घटनाएं तो पूरी दुनिया में होती है. हमें उस से मतलब नहीं है कि दुनिया में क्या हो रहा है. हम तो चाहते हैं कि राजस्थान में अपराध पर लगाम लगी रहे. कोई ऐसा पैदा ही नहीं हो, जो गैंगस्टर हो. गैंगस्टर पैदा होने ही क्यों दिया जाए. पुलिस और प्रशासन का काम है कि अगर कोई गलत रास्ते पर जा रहा है, तो समय रहते अंकुश लगाएं और कड़ी कार्रवाई करें. जिससे कि गैंगस्टर ही पैदा न हो. राजस्थान में कानून व्यवस्था अच्छी है और क्राइम कंट्रोल भी हुआ है. राजस्थान पुलिस में कई नवाचार हुए हैं. एफआईआर दर्ज करने का सिस्टम बेहतर हुआ है और जांच पड़ताल का समय भी कम हुआ है. कोर्ट के आदेश से जो मुकदमे आते थे वह बहुत कम हो गए हैं, यह नवाचार का ही असर है.
पढ़ें जो यूपी में हो रहा है, वो तो आसान काम है, मुश्किल कार्य तो कानून का पालन करना है : मुख्यमंत्री गहलोत
भड़कावे में आकर लाश लेकर बैठने वालो को बख्शा नहीं जाएगा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आजकल लोग मृतक की लाश लेकर प्रदर्शन करने बैठ जाते हैं। लोग परिजनों को भड़काते हैं. जिंदगी में क्या पैसा ही सब कुछ है. अपराधी को कैसे सजा मिले चाहे फांसी की सजा हो या आजीवन कारावास की सजा, इस बात पर ध्यान जाना चाहिए ताकि आगे क्राइम नहीं होगा. लोग डेड बॉडी लेकर बैठ जाएंगे और कहेंगे कि 5 लाख दो, 25 लाख दो, इसका मतलब है कि आपको आगे अपराध रोकने की चिंता नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा विश्वास इस बात में है कि आगे अपराध न हो और अपराधी को कड़ी सजा भी मिले. गरीब की मदद के लिए सरकार हमेशा तैयार रहती है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पुलिस को भी अपनी छवि साफ रखनी चाहिए. पुलिस की वर्दी खाकी इसलिए भी है कि उस पर आसानी से कोई दाग न लगे. इसको बेदाग रखना हम सबकी जवाबदेही है. कई जगह ऐसे तत्व भी हैं, जिनको संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों में विश्वास नहीं होता. कई लोग जाति और धर्म के नाम पर केवल राजनीति करते हैं. इस अवसर पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास डीजीपी उमेश मिश्रा, आरपीए निदेशक राजीव शर्मा समेत पुलिस के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.