जयपुर.प्रदेश में लम्पी स्किन रोग ने गोवंश पर कहर (Lumpy Virus in Rajasthan) बरपा रखा है. हर दिन सैकड़ों गोवंशों की मौत हो रही है. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है, साथ ही प्रदेशवासियों से इस आपदा में सहयोग की अपील (Gehlot appeals regarding lumpy virus) की है. गहलोत ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं, गौसेवकों, गौशाला संचालकों, धार्मिक संस्थाओं, धर्म गुरुओं, जनप्रतिनिधिगणों, आमजन और पशुपालकों का लम्पी स्किन रोग की रोकथाम में निरंतर पर्याप्त सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर किए जा रहे प्रयास में आमजन का सहयोग अतिआवश्यक है.
गहलोत की आमजन से अपील- सीएम गहलोत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राजस्थान में गोवंश में लम्पी स्किन रोग (lumpy skin disease in cattle) फैल रहा है. राजस्थान सरकार गोवंश की रक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है. रोग प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल अस्थायी आधार पर 197 पशुचिकित्सा अधिकारियों और 730 पशुधन सहायकों को नियमित नियुक्ति दी गई है. किसान फार्मर पोर्टल के माध्यम से पशुपालकों को लम्पी रोग के बचाव और रोकथाम के उपायों की एसएमएस के माध्यम से नियमित जानकारी दी जा रही है.
पढ़ें-प्रदेश में लंपी से 54 हजार गायों की मौत, रोजाना 1200 से 1400 गाएं तोड़ रही दम
गहलोत ने कहा कि राज्य एवं जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए रोग प्रभावित क्षेत्रों में इस रोग के सर्वेक्षण, रोग निदान के साथ उपचार के लिए दल गठित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसान कॉल सेन्टर (हेल्पलाइन 181) पर बीमारी की रोकथाम और नियंत्रण से संबंधित पशुपालकों, आमजन की समस्याओं और भ्रांतियों आदि के निराकरण की कार्रवाई की जा रही है. आपातकालीन आवश्यक औषधियां और वैक्सीन खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आवंटन किया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक उपलब्ध 16.22 लाख वैक्सीन में से 12.32 लाख का गौवंशीय पशुओं में टीकाकरण किया जा चुका है. 11.59 लाख पशुओं का उपचार किया जा चुका है. प्रदेश में 46 लाख लम्पी गोट पॉक्स वैक्सीन के क्रय की स्वीकृति जारी कर दी गई है. रोग प्रभावित क्षेत्र में रोग सर्वेक्षण, रोग निदान और उपचार के लिए आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त वाहन किराए पर लिए जाने की स्वीकृति जारी की गई है.
पढ़ें- राजस्थानः लंपी संक्रमण का इलाज कराएगी कमेटी, प्रदेश में 54 हजार से अधिक गोवंश की मौत
गहलोत सरकार की ओर से गौशालाओं को दिए जाने वाले अनुदान अवधि को 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने किया गया है. उन्होंने कहा कि लम्पी स्किन रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है. उन्होंने सभी से गोवंश पर आई इस गंभीर आपदा में सहयोग बनाए रखने की अपील की.