जयपुर.राजस्थान में जाते-जाते भी मानसून मेहरबान है. राजधानी में मंगलवार रात अचानक मौसम बदल गया और झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो गया. दिनभर की तेज गर्मी के बाद राजधानी के लोगों ने राहत की सांस ली. जयपुर में बारिश शुरू होने से पहले तेज आंधी भी चली और तेज आंधी के बाद अचानक मौसम ने पलटा खाया और तेज बारिश शुरू हो गई.
बता दें पिछले 15 दिन से राजधानी में अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली थी और सूर्यदेव भी अपना प्रकोप दिखा रहे थे. लेकिन मंगलवार रात अचानक बदले मौसम की वजह से राजधानी में एक बार फिर तापमान में कमी आई. और मौसम भी खुशनुमा देखा गया. बारिश हो जाने की वजह से सड़कों पर पानी भी भर गया. जिससे आमजन को परेशानी हुई. हल्की मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में अभी मौसम को लेकर अलर्ट जारी नहीं है. लेकिन प्रदेश भर में इस बार औसत से 40 फीसदी तक ज्यादा बारिश हो चुकी है.