जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता खत्म होने के साथ ही सरकार के साथ अब सरकारी मशीनरी भी पूरी तरीके से एक्शन में आ गई है , यह वजह है कि आज मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने दो अहम मामलों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक लिया , वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने ठोस कचरा संग्रहण के मामले में एनजीटी के दिशा निर्देशों की कार्य पालना संबंधी निर्देश संबंधित अफसरों को दिए , मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने एनजीटी के निर्देशों की पालना 15 दिन में करने के निर्देश दिए , इसको लेकर कलेक्टर को निर्देश दिए.
ठोस कचरा संग्रहण में एनजीटी के निर्देशों की पालना को लेकर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए
ठोस कचरा संग्रहण में एनजीटी के निर्देशों की पालना को लेकर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने दो अहम मामलों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक लिया.
साथ ही भूमि आवंटन के मामले जल्द निपटाने , गीला सूखा कचरा अलग करना , डोर टू डोर कचरा संग्रहण को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके लिए भी कलेक्टर को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है , दरअसल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर 10 मार्च से आचार संहिता लगी हुई थी जिसके चलते कोई भी सरकारी कामकाज नहीं हो पा रहे थे अब 27 मई से प्रदेश में आचार संहिता हटने के साथ ही एक और सरकार के मंत्री बैठकों के जरिये काम काज को गति देने में लगे है.
वहीं दूसरी ओर मुख्यसचिव भी सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी ताहेद करने में लग गए है. टीएसपी और माडा क्षेत्रों के लिए भी कलेक्टर्स ने ये निर्देश दिए- जिसमे 7 टीएसपी और 9 माडा जिलों के लिये निर्देश भूमि पट्टों के लिए हक के पेंडिंग मामलों को निपटाएं , 1 से 15 जून तक शिविर लगा कर निपटाएं काम ग्राम पंचायतों से जो दावे निरस्त हुए उन्हें अपील करने का मौका दे फिर भी अगर सुनवाई दावा सही न पाया जाए तो करो निरस्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसीएस रोहित कुमार सिंह, प्रमुख सचिव संदीप वर्मा ,श्रया गुहा , एलएसजी सचिव सिद्धार्थ महाजन डीएलबी पवन अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.