जयपुर.वसुंधरा सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य योजना प्रदेश में बंद होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस योजना में धांधली हो रही थी, जिसके चलते केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के फार्मूले को लेते हुए राजस्थान में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य योजना लागू होगी. एक करोड़ परिवारों की जगह अब एक करोड़ 10 लाख परिवारों को इसका फायदा होगा. महात्मा गांधी को यह श्रद्धांजलि होगी. साथ ही लोगों को महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत पर भी चलने की सीख मिलेगी.
प्रदेश में बंद होगी भामाशाह योजना पूर्व सरकार की भामाशाह योजना प्रदेश में पूरी तरीके से बंद हो गई है. इसे लेकर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भामाशाह योजना में भ्रष्टाचार हो रहा था. जिसमें प्राइवेट सेक्टर के कई अस्पताल और इंश्योरेंस कंपनियां भी शामिल थी. इस धांधली में राज्य सरकार का वह पैसा जो जनता का है, उसका नुकसान हो रहा था.
पढ़ें- राजस्थान में लागू हो सकती है कांग्रेस की 'न्याय योजना'
उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना की जगह राजस्थान में आयुष्मान भारत के फार्मूले को लागू करते हुए राजस्थान में अब आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य योजना लागू होगी. गहलोत ने कहा कि यह योजना लागू होने के बाद किसी भी बेनेफिशरी को नुकसान नहीं होगा. पहले जहां इस योजना से एक करोड़ परिवार लाभान्वित हो रहे थे. अब नई योजना से एक करोड़ 10 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा.
पढे़ं- उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा, रात में रोशनी का रहेगा विशेष इंतजाम
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी का नाम इसमें इसलिए जोड़ा गया है. ताकि उनकी 150वीं जयंती में राजस्थान सरकार महात्मा गांधी के अहिंसा का मैसेज भी दे सके. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरीके से लिंचिंग हिंसा बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. उसमें महात्मा गांधी के अहिंसा का सिद्धांत आम लोगों को पता होना चाहिए. महात्मा गांधी का नाम जोड़ने के पीछे भी उद्देश्य ही है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि नई योजना जो लागू होगी. उसमें किसी तरीके का करप्शन न हो. इसकी तैयारी भी राजस्थान सरकार करेगी.