राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री गहलोत ने 'हाड़ौती के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी' पुस्तक का किया विमोचन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी की ओर से स्वतंत्रता के अमर पुरोधा श्रृंखला के तहत प्रकाशित पहली पुस्तक 'हाड़ौती के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी' का विमोचन किया. इस पुस्तक में हाड़ौती के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को रेखांकित किया गया है.

Chief Minister ashok Gehlot, Head freedom fighter of Hadauti, freedom fighter of Hadauti
हाड़ौती के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी पुस्तक का विमोचन

By

Published : Feb 9, 2021, 10:51 PM IST

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व और कृतित्व से नई पीढ़ी को रूबरू कराने के लिए अकादमी का यह प्रयास स्वागत योग्य है. युवाओं को देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वाधीनता सेनानियों के जीवन संघर्ष से परिचित होने का अवसर मिलेगा. अकादमी के निदेशक डॉ. बीएल सैनी ने बताया कि डॉ. सज्जन पोसवाल द्वारा लिखी गई इस पुस्तक में हाड़ौती के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को रेखांकित किया गया है.

इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, प्रो. पेमाराम, प्रो. फूलसिंह गुर्जर, डॉ. पीयूष बैंसला, डॉ. विपाशा सिंह एवं शिक्षाविद् डॉ. फिरोज अख्तर भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने निगम की ओर से एक करोड़ 29 लाख 41 हजार रुपए की लाभांश राशि का चैक भेंट किया.

ये भी पढ़ें:राजस्थान आ रहे राहुल गांधी पर भाजपा का कटाक्ष, पूनिया बोले- इस बार ट्रैक्टर में सोफा सेट लगता है या नहीं...

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 23 करोड़ 36 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो वित्तीय वर्ष 2018-19 में अर्जित शुद्ध लाभ 17 करोड़ 16 लाख रुपए की तुलना में 6.20 करोड़ रुपए अधिक है. इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा दिनेश कुमार सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details