राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ चली धूल भरी आंधी...अब मौसम विभाग ने दिए ये संकेत

राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. ऐसे में जहां दिन में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया, वहीं शाम होते-होते लोगों को गर्मी से राहत मिल गई.

राजस्थान में तेज हवा के साथ चली धूल भरी आंधी

By

Published : May 3, 2019, 8:38 AM IST

Updated : May 3, 2019, 9:56 AM IST

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. ऐसे में जहां दिन में पारा 42 डिग्री से नीचे आने का नाम नहीं ले रहा था, वहीं शाम को प्रदेशभर में धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. इससे रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की कमी देखी गई. लोगों को गर्मी से राहत भी मिली तो शाम को घूमने के लिए भी निकले.

राजस्थान में तेज हवा के साथ चली धूल भरी आंधी

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही प्रदेश के कई इलाकों में धूलभरी आंधी और मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के संकेत दिए थे. इसके बाद राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई.

अब मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी की है. प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार को धूलभरी आंधी इतनी तेज थी कि लोंगो ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया. इस दौरान दो पहिया वाहन चालक कुछ समय के लिए एक स्थान पर ही थम गए, साथ ही मौसम के बदलाव को देखते हुए आपदा प्रबंधन की टीम मुस्तैद हो गई.

गुरुवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों के तापमान

अजमेर-38.9 डिग्री
जयपुर-47.8 डिग्री
कोटा-38.7 डिग्री
डबोक-37.0 डिग्री
जैसलमेर-40.0 डिग्री
बाड़मेर-39.4 डिग्री
चूरू-40.4 डिग्री
बीकानेर- 39.7 डिग्री

Last Updated : May 3, 2019, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details