जयपुर.प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है, लेकिन जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होने से शीतलहर से राहत मिली है. सबसे ज्यादा सर्दी शेखावाटी अंचल में पड़ रही है. आगे नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में बदलाव के आसार बन रहे हैं तो कई जगहों पर बादल छाए होने की वजह से बारिश की संभावना भी जताई गई है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के आपसी इंटरेक्शन के कारण पूर्वी राजस्थान में 23 से 27 जनवरी के दरम्यान मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है.
इन जिलों में बारिश होने की संभावना :मौसम परिवर्तन होने से बादल छाए रहने और कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना है. जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश होने के आसार हैं. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में 24 से 26 जनवरी के दौरान कई जगहों पर बारिश हो सकती है. साथ ही मावठ होने की भी संभावना जाहिर की गई है.
न्यूनतम तापमान:प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 12.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 10.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 9.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 8.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 9.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 10.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 8 डिग्री सेल्सियस,