जयपुर. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SCC की ओर से गुरुवार को संयुक्त स्तातक परीक्षा-2018 को आयोजित की गई थी. वहीं, SCC की परीक्षा जयपुर में कानोता के आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित की गई थी. जहीं, अभ्यर्थियों ने इंटरनेट धीमा चलने का विरोध किया.
जयपुरः SCC स्नातक परीक्षा-2018 में इंटरनेट धीरे चलने पर अभ्यर्थियों ने जताया विरोध - SSC
गुरुवार को जयपुर में कानोता के आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित SCC की परीक्षा में इंटरनेट धीरे चलने का मामला सामने आया है. जिसका विरोध करने पर अभ्यर्थियों का कॉलेज प्रशासन की तरफ से धमका कर शांत कर दिया गया. वहीं, समस्या बढ़ता देख, सभी अभ्यर्थियों ने मिलकर कॉलेज के बाहर विरोध कर दिया. वहीं, अभ्यर्थियों ने कॉलेज प्रशासन और गार्ड पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप भी लगाया.
बता दें, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SCC की ओर से गुरुवार को संयुक्त स्तातक परीक्षा-2018 को आयोजित की गई थी. वहीं, SCC की परीक्षा जयपुर में कानोता के आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित की गई थी. जहीं, अभ्यर्थियों ने इंटरनेट धीमा चलने का विरोध किया. बताया जा रहा है कि तीन पारी में हुए एग्जाम की पहली पारी में 1500 के करीब अभ्यर्थियों को इस समस्या का सामना करना पड़ा.
अभ्यर्थियों ने बताया कि इंटरनेट धीरे चलने से प्रत्येक सवाल को हल करने में 10 से 15 सेकंड का समय लग रहा था, जब ये शिकायत कॉलेज प्रशासन से की गयी, तो उन्होंने अभ्यर्थियों को धमका कर बैठा दिया. लेकिन, समस्या बढ़ती देख सभी अभ्यर्थियों ने मिलकर कॉलेज के बाहर विरोध कर दिया. वहीं, अभ्यर्थियों ने कॉलेज प्रशासन और गार्ड पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप भी लगाया और कहा की प्रशासन ने हमारी समस्या को समझने की बजाए, हमारी आवाज को दबाया गया और यहां तक कि अभ्यर्थियों के मोबाइल तक छीन लिए गए.