राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गारमेंट व्यापारी को पार्टी के नाम पर बुलाया घर, बोरे में बंद कर डंडों से पीटा, लूटे लाखों

जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में एक व्यापारी को उसके दोस्त ने घर पर पार्टी के लिए बुलाया और उसका अपहरण कर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित व्यापारी की पुलिस रिपोर्ट के अनुसार उसका अपहरण कर किसी गांव ले जाया गया और बोरे में बंद कर डंडों से मारपीट की गई. उसके 4.50 लाख रुपए भी लूट लिए (businessman kidnap and loot case in Jaipur) गए. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

businessman kidnap and loot case in Jaipur
गारमेंट व्यापारी को पार्टी के नाम पर बुलाया घर, बोरे में बंद कर डंडों से पीटा, लूटे लाखों

By

Published : Nov 12, 2022, 3:44 PM IST

जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में एक गारमेंट व्यापारी का उसके ही दोस्त व परिचितों ने अपहरण कर जानलेवा हमला कर दिया और लाखों रुपए लूट (businessman kidnap and loot case in Jaipur) लिए. व्यापारी के हाथ व पैर में फ्रैक्चर हुए हैं. सिर पर भी गंभीर चोट आई है. घायल व्यापारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर शुक्रवार देर रात मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि शिवपुरी निवासी योगेन्द्र सिंह गारमेंट का कारोबार करता है. योगेन्द्र ने पुलिस को बताया कि 7 नवंबर को वह माल लेने के लिए दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान शाम को दोस्त राहुल चौधरी का फोन आया. जिसने स्पेशल खाना बनाने की बात कही और योगेंद्र को डिनर पर बुलाया. योगेन्द्र राहुल के यहां खाना खाने के बाद वहीं से सीधे दिल्ली जाने की बात कहकर बाइक पर बैठ चला गया. उसके पास करीब साढ़े चार लाख रुपए कैश भी था.

पढ़ें:Ruckus in Jaipur : शिवदासपुरा में दो युवकों पर जानलेवा हमला, नाराज लोगों ने थाने पर किया प्रदर्शन

योगेन्द्र जब राहुल के पास पहुंचा और दोनों सामान लेने बाजार जाने लगे, तभी किसी ने योगेन्द्र के सिर में पीछे से डंडा मारा. जिसके चलते वह अचेत हो गया और उसके बाद जब उसे होश आया तो वह क्रेटा कार में था. उसके हाथ पैर बंधे हुए थे और मुंह पर भी कपड़ा बंधा हुआ था. योगेन्द्र ने पुलिस को बताया कि हमलावर उसे किसी गांव में ले गए और वहां लेकर जाकर बोरे में बंद कर दिया. उसके बाद बुरी तरह से डंडों से पीटा और दो-तीन दिन तक बोरे में ही बंद रखा.

पढ़ें:बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत

वह अधिकतर समय अचेत रहा और इस बीच उसके 4.50 लाख रुपए, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और सोने की दो अंगूठियां लूट ली. एटीएम से 50 हजार रुपए और निकाल लिए. उसके बाद गुरुवार देर रात योगेन्द्र को उसके घर के बाहर बोरे में बंद कर फेंक गए. योगेन्द्र के भाई जयसिंह ने बताया कि भाई के सिर में 20 से ज्यादा टांके आए हैं. हाथ-पैर में कई जगह फ्रैक्चर हुए हैं और शरीर में गंभीर चोटे आई हैं. राहुल चौधरी समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने अपहरण समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details