जयपुर. राजधानी में अब चौपहिया वाहनों पर ब्लैक फिल्म चढ़ाकर चलने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. जयपुर पुलिस कमिश्नर ने चौपहिया वाहनों पर ब्लैक फिल्म चढ़ाकर चलने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके बाद जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
जयपुर: अब चौपहिया वाहनों पर ब्लैक फिल्म चढ़ाकर चलने वालों पर होगी कार्रवाई
जयपुर में अब चौपहिया वाहनों पर ब्लैक फिल्म चढ़ाकर चलने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस कमिश्नर ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने जयपुर में ऐसे वाहनों को रोककर पहले शीशे पर चढ़ी हुई ब्लैक फिल्म उतरवा रही है. इसके बाद वाहन चालक के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई का जा रही है. ब्लैक फिल्म के साथ ही जिन वाहनों की नंबर प्लेट मुड़ी हुई है या फिर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है उन वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व डीसीपी ट्रेफिक राहुल प्रकाश की गाड़ी को एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मारी थी. जिसके बाद राहुल प्रकाश के गनमैन पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया था. संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे पर भी ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी, जिसके चलते गाड़ी के अंदर मौजूद बदमाशों को पुलिस देख नहीं पा रही थी. इस घटनाक्रम के बाद से ही जयपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा ब्लैक फिल्म चढ़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.