जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा विश्व परेशान है. अधिकारिक रूप से अब तक इसका कोई वैक्सीन भी सामने नहीं आई है. ऐसे में भाजपा से चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने संकटकाल से मुक्ति के लिए भगवान की शरण ली है.
कोरोना से मुक्ति के लिए भाजपा विधायक निकाल रहा पदयात्रा रामलाल शर्मा इस महामारी से मुक्ति की मन्नत को लेकर लगातार धार्मिक पद यात्राएं निकाल रहे हैं. रामलाल शर्मा अब तक 3 पदयात्रा निकाल चुके हैं. जिसमें पहली पदयात्रा सामोद के 5 किलोमीटर आगे प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर तक, दूसरी पदयात्रा सामोद पहाड़ी स्थित वीर हनुमान मंदिर तक और तीसरी यात्रा मालेश्वर धाम तक निकाल चुके हैं. ये सभी प्राचीन मंदिर और धाम विधायक रामलाल शर्मा के निवास से करीब 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं.
विधायक शर्मा अपने निवास से तड़के सुबह करीब 3:30 बजे नंगे पैर इन यात्राओं पर निकलते हैं और मंदिर व धाम तक पहुंचकर पूरे विश्व को इस महामारी से बचाने की प्रार्थना करते हैं. विधायक की मानें तो इस महामारी से बचाव के लिए विज्ञान पर भी भरोसा है. लेकिन उसके साथ ईश्वर पर भी विश्वास है और आस्था कि यह डोर टूट ना पाए इसलिए उनकी धार्मिक यात्राएं आगे भी जारी रहेंगी.
पढ़ें:LOCKDOWN में शराब की दुकानें खोलने को हाईकोर्ट में चुनौती
कोरोना संकट से मुक्ति के लिए विधायक रामलाल शर्मा की चौथी पदयात्रा भी जल्दी शुरू होने वाली है. शर्मा को विश्वास है ईश्वर जल्द ही इस महा संकट से भारत और विश्व को निजात दिलाएगा. उम्मीद है विश्वास की डोर कायम रहे और ईश्वर जल्द ही इस महामारी से विश्व को निजात दिलाए.