जयपुर. राजस्थान में टिड्डी दल के हमले से प्रभावित किसानों की व्यथा विधानसभा में जाहिर करने के लिए भाजपा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई अपने साथ जिंदा टिड्डियों से भरा टोकरा लेकर ही विधानसभा पहुंच गए.हालांकि टिड्डियों से भरा टोकरा विधायक महोदय को सदन के भीतर नहीं ले जाने दिया गया.
टिड्डियों से भरा टोकरा लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक बिहारी लाल बिश्नोई सरकार का ध्यान टिड्डी दल के हमले से आहत किसानों की ओर आकर्षित करने के लिए जिंदा टिड्डियों से भरा टोकरा लेकर विधानसभा पहुंचे तो हर कोई उनकी तरफ देखता ही रह गया.
बिश्नोई के टोकरे में हजारों जिंदा टिड्डियां थी. बिश्नोई का आरोप है, कि प्रदेश सरकार ने अबतक हताहत किसानों को राहत देने के लिए मुआवजा के नाम पर कुछ नहीं दिया. उन्होंने कहा, कि जितना नुकसान टिड्डियों के हमले से किसानों को हुआ है, उसकी तुलना में राहत का काम 1 फीसदी भी नहीं हुआ.
पढ़ें- बीकानेर : फिर लौटा टिड्डी दल, परेशान किसानों का गुस्सा फूटा
जबकि होना तो यह चाहिए था, कि प्रदेश सरकार मौजूदा विधानसभा सत्र में किसानों की चिंता के विषय पर चर्चा करती और समाधान के लिए कुछ घोषणा करती. लेकिन इसके बजाय सरकार केवल नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने का काम कर रही है. जिसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है.