जयपुर. भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री राजेश गुर्जर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से संपूर्ण विश्व ही नहीं देश-प्रदेश भी इस महामारी से त्रस्त हैं. इस संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके उद्देश्य स्वरूप सामूहिक रूप से व्यक्तियों को एकत्रित होने से रोके जाने के लिए शादी, मृत्युभोज और त्यौहारों में पाबंदी लगा रखी. ऐसे में किसी आवश्यक कार्य पर भी प्रशासन द्वारा संख्यात्मक रूप से अनुमति ली जाना अत्यंत आवश्यक है. ऐसे में पूरे प्रदेश में इस आपदा को देखते हुए आपदा अधिनियम की घोषणा और धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता की घोषणा कर रखी है.
जयपुर: सीएम गहलोत सहित कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ भाजपा ने दर्ज कराया परिवाद - महामंत्री राजेश गुर्जर
राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ थाने में परिवाद दिया है. बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री राजेश गुर्जर ने सदर पुलिस थाने में ये शिकायत दी है. शिकायत में शनिवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में उमड़ी भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत सहित अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ परिवाद दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता की नई जिम्मेदारी मिलने पर मोहन प्रकाश ने शीर्ष नेताओं का जताया आभार
उन्होंने कहा कि वहां प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा-144 का उल्लंघन करते हुए एक साथ कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित थे. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की किसी रूप से पालना नहीं की जा रही थी. यहां तक की कई कार्यकर्ताओं ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. ऐसे में बिना प्रशासनिक अनुमति के प्रदर्शन आपदा प्रबंधन अधिनियम की घोषणा का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ना कर सामूहिक रूप से एकत्रित होना, आमजन में संक्रमण फैलेगा इस बात की अवहेलना करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया. गुर्जर ने मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.