जयपुर. जयपुर एसीबी की टीम ने नगर निगम ग्रेटर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने शनिवार को नगर निगम ग्रेटर के वार्ड संख्या 123 के भाजपा पार्षद रामकिशोर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. आरोपी पार्षद ने मकान तुड़वाने की धमकी देकर परिवादी से घूस मांगी थी. एसीबी के एएसपी बलराम सिंह के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं, आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है.
एसीबी के डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि जयपुर एसीबी को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी. इस शिकायत में बताया गया कि भाजपा पार्षद रामकिशोर मकान तुड़वाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा है. साथ ही परिवादी को आए दिन परेशान कर रहा है. शिकायत पर एसीबी ने एक्शन लेते हुए पहले मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी पार्षद रामकिशोर को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.