राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीत के बाद वसुंधरा राजे और मदन लाल सैनी से प्रत्याशियों ने की मुलाकात - jaipur

प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है. जिसके बाद अब विजयी प्रत्याशी जयपुर और दिल्ली की दौड़ लगाने में जुटे हैं. साथ ही सभी प्रत्याशी एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशियां बांट रहे हैं.

जीत के बाद मदन लाल सैनी और वसुंधरा राजे से प्रत्याशियों ने की मुलाकात

By

Published : May 24, 2019, 2:48 PM IST

जयपुर. अलवर से विजयी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ, झुंझुनू से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़, सीकर से स्वामी सुमेधानंद और जयपुर शहर से विजेता प्रत्याशी रामचरण बोहरा शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निवास पहुंचे और उनसे शिष्टाचार भेंट कर जीत का आभार जताया.

यह सभी प्रत्याशी प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी पहुंचे और यहां भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात कर उनका मुंह मीठा कराया.

जीत के बाद मदन लाल सैनी और वसुंधरा राजे से प्रत्याशियों ने की मुलाकात

इन सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत के लिए संगठन और आला नेताओं द्वारा की गई मेहनत और सहयोग के लिए उनका आभार जताया. इस दौरान अलवर सीट पर भाजपा के विजयी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ अपने साथ अलवर का प्रसिद्ध मिल्क केक भी लेकर आए.

बाबा बालक नाथ ने अपने हाथों से यह मिल्क केक प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और यहां मौजूद अन्य पदाधिकारियों को खिलाकर अपनी खुशी बांटी.

वहीं बाबा बालक नाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी अलवर का प्रसिद्ध मिल्क केक देकर अपनी खुशी जाहिर की. आपको बता दें कि अधिकतर विजयी प्रत्याशी दिल्ली की तरफ दौड़ लगाने में जुटे हैं. जिससे मोदी की संभावित कैबिनेट में बतौर सदस्य उनका मौका लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details