जयपुर.लोकसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को सब के सामने होंगे. इससे पहले हर प्रत्याशी अपनी जीत हार की गणित में जुटे हैं. वहीं जयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा है कि हमें पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पूरा भरोसा है.
जयपुर शहर से बीजेपी की जीत पक्की, मतगणना के बाद वोटों का अंतर होगा स्पष्ट : भाजपा प्रात्याशी रामचरण बोहरा - रामचरण बोहरा
बीजेपी प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने जयपुर शहर लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि हमें बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पूरा भरोसा है.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान सांसद रामचरण बोहरा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत पर विश्वास व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह मोदी सरकार ने काम किया है उसके बलबूते केंद्र में वापस भाजपा की सरकार बनेगी. वहीं उन्होंने कहा है कि वे अच्छे मतों से अपनी सीट पर जीत दर्ज करेंगे.
बता दें कि भाजपा ने जयपुर से मौजूदा सांसद रामचरण बोहर को मैदान में उतारा है. लोकसभा चुनाव 2014 में बोहरा ने कांग्रेस के महेश जोशी को मात दी थी. 2014 में पहली बार मैदान में जयपुर शहर सीट से उतरे रामचरण बोहरा ने भारी मतों से जीत हासिल की थी. भाजपा के बोहरा ने कांग्रेस के महेश जोशी को रिकॉर्ड 539345 वोटों से हराया था. बीजेपी को 863358 यानी 66.58 प्रतिशत और कांग्रेस को 324013 यानी 24.99 प्रतिशत मिले थे. कुल 16 प्रत्याशियों में से 14 की जमानत जब्त हो गई थी. इस सीट पर प्रतिशत 66.35 प्रतिशत मतदान हुआ था.