राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू क्षेत्र में बर्ड फ्लू का खतरा! मलवा गांव में 3 मोरों की मौत, कई चिड़िया भी मिली मृत

जयपुर के चाकसू में भी बर्ड फ्लू का प्रकोप नजर आने लगा है. यहां शिवदासपुरा के मलवा गांव में शनिवार सुबह राष्ट्रीय पक्षी 3 मोरों की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई. एक दर्जन से अधिक चिड़िया भी मृत पाई गई है.

Bird flu risk in Chaksu jaipur, jaipur latest hindi news
चाकसू क्षेत्र में बर्ड फ्लू का खतरा!

By

Published : Jan 16, 2021, 6:24 PM IST

चाकसू (जयपुर).राजस्थान के कई इलाकों में बर्ड फ्लू रोग से पक्षियों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच अब जयपुर के चाकसू में भी बर्ड फ्लू का प्रकोप नजर आने लगा है. यहां शिवदासपुरा के मलवा गांव में शनिवार सुबह राष्ट्रीय पक्षी 3 मोरों की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई. वहीं, एक दर्जन से अधिक चिड़िया भी मृत पाई गई है. जिसके बाद क्षेत्र में पक्षियों में बर्ड फ्लू रोग फैलने की आशंका बढ़ने लगी है.

कुछ दिनों पहले बरखेड़ा तालाब किनारे भी कुछ कौओं के मृत अवशेष पाए गए थे. लेकिन, बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने इनकार कर दिया था. लेकिन, शनिवार को शिवदासपुरा के मलवा गांव में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत की खबर के बाद वन विभाग अधिकारी हरकत में आ गए. ग्रामीणों की सूचना पर एलएसए सुनीता चौधरी ने मृत मोरों की पुष्टि के बाद शवों को चिकित्सालय पहुंचाया. प्रारंभिक तौर पर अभी ये पता नहीं चला है कि मोरों के मरने का कारण क्या रहा.

पढ़ें:Bird Flu Update: झालावाड़ में 16 पक्षियों की मौत, कबूतरों में फैलने लगा संक्रमण

पोस्टमार्टम के बाद ही मोरों की मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी. इनमें बर्ड फ्लू रोग है या किसी अन्य कारण से इनकी मौत हुई है. जबकि, गांव में एक दर्जन अधिक मृत पाई गई चिड़ियाओं को जमीन में दफनाया गया है. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो राष्ट्रीय पक्षियों की मौत की खबर वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद एलएसए सुनीता चौधरी मौके पर पहुंची. तीनों मोर अलग-अलग जगह मिले हैं. खेत के पास व अन्य स्थानों पर 3 मोर और एक दर्जन चिड़ियाओं के मृत मिलने के बाद क्षेत्र में बर्ड फ्लू की आशंका से लोग चिंतित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details