चाकसू (जयपुर).राजस्थान के कई इलाकों में बर्ड फ्लू रोग से पक्षियों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच अब जयपुर के चाकसू में भी बर्ड फ्लू का प्रकोप नजर आने लगा है. यहां शिवदासपुरा के मलवा गांव में शनिवार सुबह राष्ट्रीय पक्षी 3 मोरों की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई. वहीं, एक दर्जन से अधिक चिड़िया भी मृत पाई गई है. जिसके बाद क्षेत्र में पक्षियों में बर्ड फ्लू रोग फैलने की आशंका बढ़ने लगी है.
कुछ दिनों पहले बरखेड़ा तालाब किनारे भी कुछ कौओं के मृत अवशेष पाए गए थे. लेकिन, बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने इनकार कर दिया था. लेकिन, शनिवार को शिवदासपुरा के मलवा गांव में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत की खबर के बाद वन विभाग अधिकारी हरकत में आ गए. ग्रामीणों की सूचना पर एलएसए सुनीता चौधरी ने मृत मोरों की पुष्टि के बाद शवों को चिकित्सालय पहुंचाया. प्रारंभिक तौर पर अभी ये पता नहीं चला है कि मोरों के मरने का कारण क्या रहा.