जयपुर.पुलिस की ओर से चलाई जा रही नशा मुक्त राजस्थान की मुहिम के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने मनोहरपुर पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से ट्रक में ले जाए जा रहे मादक पदार्थ जब्त किया है. पुलिस ने मामले में दो शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी नितेश और रघुवीर सिंह राजपूत अलवर जिले के कैथल इलाके के रहने वाले हैं. दोनों बदमाशों ने पुलिस की नजर से बचने के लिए शातिराना अंदाज़ में ट्रक में टमाटर के केरिट के नीचे कट्टो में 40 किलोग्राम डोडा-पोस्त छुपा रखा था.
जयपुर पुलिस ने जब्त किया 40 किलो डोडा पोस्त पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए क्राइम ब्रांच और मनोहरपुर पुलिस की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार निगरानी की जा रही थी. पिछले तीन दिन से मनोहपुर में पुलिस संदिग्ध वाहनों पर नज़र बनाए हुए थी. रतलाम से टमाटर लेकर दिल्ली जा रहे एक ट्रक को टीम ने रुकवाया और चेक किया, जिसके बाद जांच के दौरान टमाटर के केरिट्स के नीचे दो कट्टों में करीब 40 किलोग्राम डोडा-पोस्त मिला.
यह भी पढ़े:जयपुर: बैंक फ्रॉड केस में ईडी ने अटैच की 5.11 करोड़ रुपए की संपत्ति
इस पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर मनोहरपुर थाने लाकर खड़ा करवा दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों से भी पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. गौरतलब है कि जयपुर ग्रामीण क्राइम ब्रांच की यह 22वीं कार्रवाई है.