राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर शहर और ग्रामीण की 18 विधानसभा से टिकट के दावेदारों से भंवर जितेंद्र और मंत्री सालेह मोहम्मद करेंगे सवाल जवाब

आज प्रदेश के दो मंत्री भंवर जितेंद्र और सालेह मोहम्मद कांग्रेस के टिकट के दावेदारों से बातचीत करेंगे उनकी मंशा और आगामी रणनीति से संबंधित सवाल जवाब करेंगे.

congress leaders will question ticket seekers in jaipur
टिकट के दावेदारों से आज होंगे सवाल जवाब

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2023, 8:18 AM IST

Updated : Aug 27, 2023, 9:13 AM IST

जयपुर.राजस्थान में कल यानी 28 अगस्त से 31 अगस्त तक स्क्रीनिंग कमेटी प्रदेश इलेक्शन कमिटी की ओर से 3 से 5 जिताऊ उम्मीदवारों के पैनल बनाकर लाए गए योग्य उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करेगी. इसका उद्देश्य है कि नीचे से नाम आने में कहीं कोई गलती तो नहीं हुई. साथ ही जो नाम आए हैं उनमें सर्वाधिक योग्य उम्मीदवार कौन है. बहरहाल इससे पहले आज प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य के तौर पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भंवर जितेंद्र और मंत्री सालेह मुहम्मद जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण की 18 विधानसभा सीट पर ब्लॉक स्तर पर आवेदन करने वाले सभी प्रत्याशियों से वन टू वन मुलाकात करेंगे.

इस दौरान प्रत्याशियों से पूछेंगे कि उन्हें टिकट क्यों दिया जाए? अगर टिकट मिला तो वह किस आधार पर जीतेंगे ? जातिगत समीकरण, पार्टी के प्रति निष्ठा, संगठन के लिए किए गए कामों और अगर दूसरे प्रत्याशी को टिकट मिले तो वह साथ देंगे या नहीं? इन सभी सवालों के आधार पर जो प्रत्याशी सर्वाधिक योग्य होंगे उनमें से तीन से पांच योग्य प्रत्याशियों का चयन कर उनका पैनल प्रदेश इलेक्शन कमेटी के दोनों सदस्य तैयार करेंगे. जिसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जरिए स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखा जाएगा. आज होने वाली बैठक में प्रत्याशियों के साथ होने वाले वन टू वन में प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य भंवर जितेंद्र और मंत्री साले मोहम्मद के साथ ही जिला अध्यक्ष, विधानसभा के 2 ब्लॉक अध्यक्ष ही मौजूद रहेंगे.

पढ़ें RSS की सामने आकर लड़ने की औकात नहीं, इसलिए BJP को बना रखा है ढाल- मंत्री मेघवाल

पैनल में रखे 3 से 5 नाम रहेंगे सीक्रेट:हालांकि प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सामने यह परेशानी भी रहेगी कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा पांच प्रत्याशियों का पैनल बनाकर ले जाना है. जबकि हर विधानसभा से 20 से लेकर 150 प्रत्याशियों ने अपने लिए टिकट मांगे हैं. ऐसे में कैसे छटनी कर किसी प्रत्याशी का नाम लिस्ट से बाहर किया जाए यह भी बड़ी चुनौती होगी. यही कारण है कि भले ही प्रदेश इलेक्शन कमिटी के सदस्य आज 3 से 5 नेताओं का पैनल तैयार कर प्रदेश कांग्रेस को सौंप दें, लेकिन उनके नामों को सीक्रेट रखा जाएगा. ताकि टिकट मांग रहे किसी नेता को नाराजगी न हो. जब एक टिकट फाइनल हो तो बाकी सभी प्रत्याशी यही मानकर उसे विधानसभा से टिकट पाने वाले नेता के साथ खड़े हो कि उनका नाम अंतिम समय तक चर्चा में रहा था.

ये हैं जयपुर शहर के प्रमुख उम्मीदवार
1.बगरू विधानसभा: गंगा देवी, सतवीर आलोरिया,विक्रम बाल्मीकि, तारा बेनीवाल, लीलावती वर्मा, दीपक डंडोरिया
2.विधाधर नगर:सीताराम अग्रवाल, मंजू शर्मा, सुशील पारीक, सत्येंद्र राघव, महेंद्र सिंह खेड़ी, शशि गुप्ता, हरेंद्रसिंह जादौन, गिर्राज गर्ग
3.आदर्श नगर: रफीक खान, जाकिर गुडएज, इमरान कुरेशी, उमरदराज
4.सांगानेर: पुष्पेंद्र भारद्वाज, पंडित सुरेश मिश्रा, सीताराम शर्मा नेहरू, विष्णु लाटा, धर्म सिंह सिंघानिया
5.हवामहल :महेश जोशी, ब्रजकिशोर शर्मा, ज्योति खंडेलवाल, सुनील शर्मा, रोहित जोशी, रूबी खान,
6.सिविल लाइन :प्रताप सिंह खाचरियावास, मुनेश गुर्जर, ओम राजोरिया
7.किशनपोल :अमीनुद्दीन कागजी, ज्योति खंडेलवाल, आयशा सिद्दीकी, इकबाल खान, राजू खान
8.मालवीय नगर :अर्चना शर्मा, राजीव अरोड़ा, महेश शर्मा, पवन गोयल, संजय बापना संगीता गर्ग, विचार व्यास, रोमा जैन

पढ़ेंBeltara Assembly Seat: कांग्रेस में टिकट की मारामारी, बेलतरा विधानसभा सीट पर 117 तो अंबिकापुर में 109 दावेदार

ये हैं जयपुर ग्रामीण के प्रमुख दावेदार
1कोटपूतली : राजेन्द्र यादव, प्रदीप गुर्जर, भीम पटेल, रमेश गुप्ता
2.जमवारामगढ़ : गोपाल लाल मीना, मूलचन्द मीना, शंकर लाल मीना,राकेश मीणा
3.बस्सी : लक्ष्मण मीणा, कविता मीणा, दोलत सिंह मीणा, रामचन्द्र मीणा, सरिता मीणा
4.विराटनगर :इंद्रराज गुर्जर, जसवंत गुर्जर रामचंद्र सराधना दीपेन्द्र सिंह चन्द्रावत, उर्मिला योगी
5.झोटवाड़ा :लालचन्द कटारिया, राजेश चौधरी मुकेश वर्मा हरीश यादव
6.शाहपुरा :आलोक बेनीवाल, मनीष यादव, संदीप सिंह चौधरी
7.दूदू :बाबुलाल नागर, रवि कुमार सिंगदार
8.फुलेरा :विद्याद्यर चौधरी, बजरंग लाल ककरालिया, हरिप्रसाद शर्मा
9.आमेर :प्रशांत शर्मा, अनिल चोपड़ा ,प्रभु चौधरी, सजीता सिहाग, गंगासहाय शर्मा, मोहन डागर, प्रतिष्ठा प्रभा यादव, नवीन पिलानिया, सत्येन्द्र भारद्वाज
10.चाकसू : वेद सोलंकी, रितेश बैरवा, मदन लाल बैरवा, गीता बैरवा, रामेश्वर प्रसाद बैरवा, कृष्णा देवी (डोली), कैलाश सोयाल, अशोक तंवर, अनिता सोलंकी, पूजा वर्मा, बालकृष्ण खींची
11.चौमू :ललित तुनवाल, भगवान सहाय सैनी, रुक्मणी कुमारी, डॉ शिखा बराला, हरसहाय यादव

Last Updated : Aug 27, 2023, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details