दूदू (जयपुर).कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रविवार को देशभर में लॉकडाउन पार्ट-2 का पांचवा दिन है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने भामाशाहों से जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की.
भामाशाहों ने 2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की वहीं भामाशाहों ने करीब 2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी. विधायक ने अपने एक महीने के वेतन को सीएम रिलीफ फंड में दिया. जिसके बाद नगर कलेक्टर को पत्र लिखकर 1 लाख रुपए के मास्क और सेनिटाइजर मंगवाए. इसके साथ ही विधायक कोष से 2 करोड़ रुपए की राशन सामग्री के लिए सीएम से डिमांड की. विधायक ने आपदा समन्वय समिति का गठन कि किया.
पढ़ेंःसचिवालय में कल से शुरू होगा कामकाज, लेकिन इन निर्देशों के साथ
लॉकडाउन को लेकर विधायक बाबूलाल नागर प्रशासनिक अधिकारियों से भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. कोई भूखा न सोए इसके लिए एसडीएम राजेन्द्र सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी और पटवारी के माध्यम से तीन कैटेगीरी बनाई है. पहली कैटेगीरी में वो लोग हैं जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है. ऐसे लोगों को तीन बार राशन दिया जाएगा. वहीं दूसरी कैटेगीरी में बीपीएल-स्टेट बीपीएल और अन्तोद्य परिवारों को शामिल किया गया. आखिर में तीसरी कैटेगीरी में उन लोगों को रखा गया जो निराश्रित है और आय का कोई जरिया नहीं है. इनको एक बार राशन सामग्री वितरित की जाएगी.