चाकसू (जयपुर). राजधानी के चाकसू स्थित राजकीय सेटेलाइट अस्पताल का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. यहां कार्यरत 2 चिकित्सकों को पिछले गुरुवार को एपीओ करने के बाद चिकित्सकों की लड़ाई खुलकर सामने आ रही है. बता दें कि एपीओ हुई महिला चिकित्सक डॉ. संतोष बारवाल ने तो स्वयं ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपने ही विभाग के आला अधिकारियों और निदेशक को भी इस मामले में कटघरे में खड़ा कर दिया है. जो कि क्षेत्र और सोशल मीडिया पर बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: कोटकास्ता किला बना खंडहर, कभी हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड फिल्मों की यहां हुई थी शूटिंग
वीडियो में अस्पताल में करीब 3 महीने पहले आई महिला चिकित्सक डॉ. संतोष बारवाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि मुझे अस्पताल का प्रभारी बनाने से पहले यहां लपका गिरोह सक्रिय था, जो कि मरीजों से पर्चियां लेकर दवा, जांचे और सोनोग्राफी कराते थे और उसके एवज में कमीशन खोरी का खेल फल फूल रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद मुझे अस्पताल इंचार्ज पद से हटा दिया गया. महिला चिकित्सक संतोष बारवाल ने एक डॉक्टर पर तो तबादले की एवज में अन्य चिकित्सकों से रुपए लेकर दलाली करने के भी आरोप लगाए. महिला चिकित्सक ने वीडियो में कहा कि मुझसे भी ₹2 लाख रुपए मांगे गए. जिसके पुख्ता सबूत विभाग के मंत्री और निदेशक को भी दिए. डॉ.